मटिहानी. पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने के दौरान एक महिला डूब गयी. घटना मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के नयागांव थाना अंतर्गत नयागांव गंगा घाट की है, नयागांव थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि पूर्णिमा के अवसर पर लाखो थाना क्षेत्र के मस्तीफतहपुर निवासी गागो यादव की 22 वर्षीय पत्नी वीणा देवी अपने पति व चचेरी सास के साथ नयागांव गंगा घाट में स्नान करने पहुंची थी. स्नान करने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चली गई, इससे वह डूब गई. उन्होंने बताया कि महिला को डूबते देख उसका पति व सास उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी डूबने लगा मजबूरन वे लोग वापस हो गये. इधर सीओ पृथा अखौरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है एवं गोताखोर को भी बुलाया गया है. महिला के शव की खोजबीन की जा रही है. परिजनों ने बताया कि उक्त महिला तीन बच्चे की मां थी, जो गंगा नदी में स्नान करने के क्रम में डूब गयी है. बच्चों को देखभाल कैसे होगी.घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है