21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ के पानी में डूबने से ढाई साल के बच्चे की मौत

रघुनाथपुर बरारी पंचायत के हीराटोल गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से ढाई वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई.

साहेबपुरकमाल. रघुनाथपुर बरारी पंचायत के हीराटोल गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से ढाई वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान हीरा टोल वार्ड संख्या 4 के पीयूष कुमार के पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी गांव के चारों तरफ फैला है, जहां पास में ही पीयूष का भी घर मौजूद है. मंगलवार की शाम को कृष्णा घर के बाहर खेल रहा था और खेलते-खेलते पास के ही पानी से भरे गड्ढे की तरफ चला गया, जहां पानी से भरे गड्ढे में लुढ़कने से पानी में डूब गया. इसकी भनक परिवारवालों को भी नहीं हुई. देर शाम होने पर बच्चा के माता-पिता आसपास के घरों में उसे ढूंढने लगे पता नहीं चलने पर पूरे गांव में घुमकर ढूंढने का भरपूर प्रयास किया. रातभर बच्चा का कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. बुधवार को बच्चे का शव बाढ़ के पानी में तैरता नजर आया, जिसे देख परिजनों के होश उड़ गये. ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृत बालक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. शव मिलने के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel