भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर गांव में एक किशोरी ने अपने घर में ही गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर लिया. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई. मृतिका की पहचान रसलपुर गांव निवासी बटोरन साह के करीब 16 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई. घटना के बाद मृतिका की मां सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
भगवानपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव की घटना
परिजनों ने बताया कि मृतिका की मां पिता सहित घर के सभी परिजन अपने अपने काम करने के लिए घर से निकले हुए थे. घर में अकेले मृतका काजल ने घर में ही गले मे फंदा डाल कर पंखे में झूल गई. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एसआई शोभा कुमारी अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजते हुए मामले की छानबीन में जुट गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के संबंध में घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

