साहेबपुरकमाल. मुंगेर रेल सह सड़क पुल श्री कृष्ण सेतु पहुंच पथ विस्तार का इंस्टूमेंटेशन और गतिकीय प्रतिक्रिया मापन का कार्य सम्पन्न हुआ. संरचनात्मक अभियांत्रिकी अनुसंधान केंद्र चेन्नई की तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने शनिवार को पुल का स्पेन लोड टेस्ट किया. जिस कारण शनिवार को 11 बजे से 4 बजे तक पुल पर सभी तरह का वाहनों के परिचालन को बंद रखा गया. तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने पुल के नीचे स्पेन के नजदीक विशेष तरह का चिप लगाकर पुल पर 41 टन भार वाले 9 ट्रकों को दौड़ाया, रुकवाया फिर झटका लगवाया और मशनरी द्वारा जर्क का प्रभाव को नोट किया. इस अवसर पर एनएचआइ सहायक अभियंता नीतीश कुमार ने बताया कि पुल का सड़क एप्रोच तैयार हो जाने पर जब वाहनों का परिचालन शुरू हुआ, तभी रेलवे ने पुल पर ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन से रेल पुल पर प्रतिकूल असर पड़ने की शिकायत की थी. उसी शिकायत को लेकर एनएचआइ द्वारा एसइआरसी, सीएसआइआर चेन्नई की संयुक्त संस्थान से जांच कराने का फैसला लिया. यह संस्थान विभिन्न मौसमों में स्टील एवं कंक्रीट नेचर का प्रतिक्रिया की जांच कर क्षमता का आंकलन करती है. संस्थान ने इससे पूर्व ठंड के मौसम में स्पेन लोड टेस्ट कर चुकी है. अब गर्मी मौसम में स्टील एवं कंक्रीट नेचर और क्षमता की जांच कर रही है. संरचनात्मक अभियांत्रिकी अनुसंधान केंद्र चेन्नई का वैज्ञानिक डॉ श्री निवासन और डॉ सप्तऋषि सम्भल के नेतृत्व में 20 सदस्यीय तकनीशियन टीम विगत 29 मई से जांच प्रारंभ की, जिसमें 4 जून को पुल के दक्षिण मुंगेर छोड़ में और 7 जून को उत्तरी छोड़ में स्पेन लोड टेस्ट किया. इस कारण दोनों दिन पुल पर वाहनों का परिचालन बंद रखा गया. जांच टीम एक माह में जांच रिपोर्ट रेलवे को सौंप देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है