बलिया. स्थानीय पुलिस के द्वारा रविवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित मामू भांजा के समीप से एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि क्राइम कंट्रोल को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जो वाहन चेकिंग अभियान जिला और असूचना इकाई के सहयोग से चलाया जा रहा है. जिस क्रम में थाना क्षेत्र के मामू भांजा के समीप से एक टोयोटा कार जिसका निबंधन संख्या बीआर 01 बीएच 9526 है. जिस कार की तलाशी के दौरान कार से 180 एम एल के 776 पीस ऑफिसर चॉइस के व्हिस्की बरामद किया गया है. साथ ही एक ओप्पो का मोबाइल भी बरामद किया गया है. वहीं मौके से एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र निवासी गंगा प्रसाद महतो के पुत्र राजेश कुमार के रूप में कराई गयी है. गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध मद्य निषेध की धारा के तहत स्थानीय थाना में कांड संख्या 495/25 दर्ज कर धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

