13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नौला पुलिस शिविर के पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब धंधेबाज के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

भगवानपुर. नौला पुलिस शिविर के पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब धंधेबाज के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बीती रात पुलिस ने छापेमारी कर एक धंधेबाज को 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान नौला गांव निवासी नवलकी पासवान के पुत्र दिनेश पासवान के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से करीब 100 लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब को नष्ट किया, तथा शराब निर्माण में प्रयुक्त वर्तन को भी जब्त कर लिया है. इस संबंध में नौला पुलिस शिविर प्रभारी अकरम खान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नौला गांव के वार्ड संख्या 12 में एक व्यक्ति अपने घर में देसी शराब का निर्माण और बिक्री कर रहा है. सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में दिनेश पासवान को मौके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार धंधेबाज को आगे की कार्रवाई हेतु भगवानपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब धंधेबाज के विरुद्ध आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा. लगातार हो रहे पुलिस के द्वारा इस करवाई से क्षेत्र के शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel