10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों के वेतन काटने का प्रस्ताव पारित

प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. इसमे सदस्यों ने क्षेत्र की जनसमस्याओं को अधिकारियों के बीच रखा.

चेरियाबरियारपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. इसमे सदस्यों ने क्षेत्र की जनसमस्याओं को अधिकारियों के बीच रखा. बैठक में बहुत से विभाग के अधिकारियों की गैरमौजूदगी के फलस्वरूप समस्याओं पर चर्चा नहीं हो सका. इस दौरान पूर्व पंसस उमेश कुमार बालाजी ने बताया कि श्रीपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बगल में आठ कट्ठा सरकारी जमीन है. जो कि वर्षों से अतिक्रमण किया हुआ है. इस पर पक्का मकान भी बना हुआ है. अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ से आग्रह किया गया है. बताया गया है कि जमीन की ऑनलाइन रसीद अपडेट नहीं रहने के कारण दाखिल खारिज नहीं हो पाता है. रसीद में रकवा नहीं दर्शाया जाता है. जो अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहते हैं. उनका वेतन काटने के लिए प्रस्ताव लिया गया. शिवशंभु सिंह ने बताया कि विक्रमपुर पंचायत के वार्ड पांच में पेयजल आपूर्ति के लिए जो प्लांट लगा हुआ है. वो खराब पड़ा हुआ है. इसे दुरुस्त करने की जरूरत है. तभी जनता का कल्याण हो सकता है. अधिकारी को समस्या गंभीरता से लेना चाहिए.समिति के उपाध्यक्ष व बीजेपी के मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि चेरिया बरियारपुर पंचायत में स्टेट हाइवे किनारे जो नाला बना हुआ है. अभी तक संपूर्ण नाला की सफाई नहीं हो पायी है. नाला सफाई के मद में कितनी राशि आवंटित की गई है. इसकी जानकारी मांगी गयी है. चेरिया बरियारपुर पंचायत में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अक्सर लो वोल्टेज से उपभोक्ताओं को जूझना पड़ता है. विभागीय अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है. खांजहांपुर पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 45 की सेविका एवं सहायिका पद पांच साल से रिक्त है. लेकिन आज तक उसकी बहाली के लिए पहल नहीं किया गया है. खांजहांपुर गांव की मुख्य सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है इसे दुरुस्त करने के लिए निवेदन किया गया. इसके अलावा प्रखंड कार्यालय से जुड़ी हुई विभिन्न प्रकार के जनसमस्याओं को लेकर सदस्यों ने आवाज बुलंद की है. अब देखना है कि कब तक व्यवस्था सुदृढ हो पाता है. मौके पर अध्यक्ष मो जियाउल्लाह, उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, सचिव सह बीडीओ प्रियतम सम्राट, सीडीपीओ अंजना कुमारी, सीओ नंदन कुमार, पीओ आनंद कुमार दास, कृषि अधिकारी, शिक्षा अधिकारी अतहर हुसैन, यूको बैंक मैनेजर, सदस्य कविता देवी, अनमोल शरण, मनोज भारती आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel