24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय में आधुनिक प्लस टू भवन का होगा निर्माण

नगर परिषद क्षेत्र के बाजार स्थित एसएएस उच्च माध्यमिक विद्यालय का सोमवार को स्थानीय विधायक सतानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव एवं एसडीओ तरनिजा के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया.

बलिया. नगर परिषद क्षेत्र के बाजार स्थित एसएएस उच्च माध्यमिक विद्यालय का सोमवार को स्थानीय विधायक सतानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव एवं एसडीओ तरनिजा के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में वर्षों से लंबित अधूरी परियोजनाओं, जर्जर भवनों एवं आधारभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया गया. जिस दौरान विद्यालय परिसर में स्थित प्लस टू भवन पिछले 15 वर्षों से अधूरे रहने से अनुपयोगी साबित हो चुकी उक्त भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर और खतरनाक पुराने भवन को तोड़कर नये भवन बनाने की बात कही गयी. सुरक्षित एवं आधुनिक प्लस टू भवन का निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया. विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार सहित अन्य क्षतिग्रस्त संरचनाओं की मरम्मति को लेकर 4 लाख 90 हजार की राशि का प्रशासनिक स्वीकृति भी दी गयी है. विधायक एवं एसडीओ ने विभाग के कनीय अभियंता को मरम्मति कार्य शीघ्र प्रारंभ करने का आदेश जारी किया गया है. पुराने लाइब्रेरी को सुव्यवस्थित करने तथा उसमें आधुनिक और डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराने के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बेहतर अध्ययन सामग्री और शैक्षणिक वातावरण देने की बात कही गयी. स्थानीय विधायक के द्वारा निर्माण एवं मरम्मति कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार सुधांशु, कनीय अभियंता सोनू, नीतीश कुमार महतो, अभिषेक कुमार आनंद, नीतीश कुमार, पीयूष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub