गढ़पुरा. गढ़पुरा-हसनपुर पथ के कोरैय इमली पोखर के समीप बुधवार सुबह सड़क हादसे में एक भाई की मौत, जबकि दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल. मृत किशोर की पहचान कोरैय वार्ड 06 निवासी राजीव कुमार के करीब 10 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार के रूप में की गई है, जबकि घायल में मृतक का बड़ा भाई प्रभात कुमार है. घटना के संबंध में बताया गया कि राजीव कोरैय में कोचिंग पढ़ा रहे थे, उसी कोचिंग से पढ़कर एक ही साइकिल से दोनों भाई अपने घर लौट रहा था. इस बीच इमली पोखर के समीप पहुंचते ही मालिपुर की तरफ से एक ट्रैक्टर मिक्सर मशीन टोचन कर आ रहा था. इस क्रम में मिक्सर मशीन का हीच टूट गया और पुरा मिक्सर मशीन सड़क किनारे से गुजर रहे साइकिल सवार पर पलट गया. इस क्रम में मशीन के अंदर दबने से छोटे भाई मयंक को इलाज में ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई गई जबकि बड़ा भाई प्रभात उसी में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया गया कि उसका एक जांघ टूट गया है. मृतक के पिता ने बताया कि मयंक पंचम वर्ग का छात्र था जो काफी प्रतिभावान था. जबकि प्रभात सातवीं वर्ग का छात्र था. घटना के बाद मृतक की मां ममता देवी का रो रोकर बुरा हाल है. बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया. इधर ग्रामीणों ने मुआवजा के लिए मृतक का शव घटनास्थल पर रखकर सड़क जाम कर दिया. घटना की जानकारी पाकर गढ़पुरा बीडीओ विकास कुमार, बीएओ ओमप्रकाश यादव, पुलिस अवर निरीक्षक रामशंकर यादव, सहायक पुअनि मीनू शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर मिलने बाले सरकारी राशि उपलब्ध करबाने का आश्वासन बाद लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम में बेगूसराय भेज दिया गया. इधर घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर को एकम्बा के समीप से खदेड़कर पकड़ा गया जबकि ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. ट्रैक्टर कहां का और किसका है अबतक पता नही चल सका है.
मृतक के परिजनों से मिले गन्ना उद्योग मंत्री
घटना की जानकारी पाकर स्थानीय विधायक सह गन्ना उद्योग मंत्री संजय पासवान कोरैय पहुंचे एवं मृतक के परिजनों से मुलकात किया. इस दौरान उन्होंने बेगूसराय डीएम को फोन कर अविलम्ब सहायता राशि दिलाने का निर्देश दिया. मृतक के घर मंत्री के पहुंचते ही परिवार के लोग फुट फुटकर रोने लगे. इससे वहां का महौल पुरी तरह गमगीन हो गया था. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल किशोर झा, पूर्व मुखिया शंभू झा, उप मुखिया राजीव झा समेत सैकड़ो के संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

