17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत

बेगूसराय : लाखो पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी रामचंद्र पासवान उर्फ चंडा पासवान के 25 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार की मौत शनिवार की रात इलाज के दौरान शहर के एक निजी अस्पताल में हो गयी. घटना की सूचना पाकर लाखो ओपी की पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के […]

बेगूसराय : लाखो पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी रामचंद्र पासवान उर्फ चंडा पासवान के 25 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार की मौत शनिवार की रात इलाज के दौरान शहर के एक निजी अस्पताल में हो गयी. घटना की सूचना पाकर लाखो ओपी की पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

घटना की जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष अरविंद कुमार सुमन ने बताया कि 30 मार्च को बच्चे के विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें राजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उसकी भतीजी का सिर फुट गया था. घायल राजीव 08 अप्रैल को होश में आया. इसके बाद वह 10 अप्रैल को ओपी पुलिस को आवेदन देकर मामला दर्ज कराया.

जिसमें राजकुमार पासवान, संजीत पासवान, सुलो पासवान, भूषण पासवान, बंटी पासवान, और मंटुन पासवान पर जान मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाया. आवेदन देने के 10-12 घंटे के बाद राजीव पुनः बेहोश हो गया. इसके बाद फिर वह होश में नहीं आया और शनिवार की रात्रि उसकी मौत हो गयी. दो बच्चे के पिता राजीव की मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें