बखरी. बखरी में सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है. उसका इलाज स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा है.घटना पीएचसी के ठीक सामने प्रखंड सह अनुमंडल चौक शकरपुरा की बताई गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात छत ढ़लाई कर ट्रैक्टर लगा मिक्सर मशीन हरिपुर की तरफ से लौट रहा था.इसी दौरान विपरित दिशा बाजार के तरफ से आ रही बाइक सवार को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर का इंजन पोल में टकराते हुए सड़क किनारे गडढ़े में पलट गया.जबकि मिक्सर मशीन सड़क पर ही रह गया.इस दौरान बाइक सवार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर निजी क्लिनिक में किया जा रहा है.इस दौरान ट्रैक्टर के इंजन पर बैठे दो मजदूर बुरी तरह से इंजन के नीचे दब गया.जिसे जेसीबी की मदद से निकालकर पीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां एक मजदूर गढ़पुरा थाना क्षेत्र के बदिया गांव निवासी स्वर्गीय महावीर पासवान के पुत्र रामललद पासवान की मृत्यु हो गई.जबकि दूसरे मजदूर रामप्रसाद पासवान का पुत्र आनंद पासवान का इलाज पीएचसी में ही हो रहा है.इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ कुंदन कुमार तथा बखरी थाना की पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दी है.घटनास्थल पर देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

