27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : बेटिकट 171 यात्रियों से वसूला गया 50 हजार 310 रुपये का जुर्माना

Begusarai News : बिना टिकट या अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम के लिए सोनपुर मंडल द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

बेगूसराय. बिना टिकट या अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम के लिए सोनपुर मंडल द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इन टिकट जांच अभियानों के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले अथवा अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों पर जुर्माना भी रेलवे की तरफ की जा रही है. जिससे की ऐसे यात्री इस तरह यात्रा करने के लिए हतोत्साहित हो और टिकट लेकर यात्रा करने वाली यात्रियों को परेशानी एवं असुविधा ना हो और रेलवे के राजस्व की हानि न हो. इसी क्रम में सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बेगूसराय, बरौनी व बछवाड़ा रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच अभियान चलाया गया. बिना टिकट के यात्रा कर रहे 171 यात्रियों से 50 हजार रुपये से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी.

बेटिकट यात्रा में धराये अधिकांश छात्र

बेगूसराय रेलवे स्टेशन समेत बरौनी एवं बछवाड़ा रेलवे स्टेशन पर सुबह 07 बजे से ही टिकट जांच अभियान शुरू कर दिया गया. टिकट जांच कर्ता के द्वारा कोशी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों से उतरे यात्रियों से टिकट की जांच हुई. टिकट जांच अभियान में अधिकांश छात्र ही बगैर टिकट के धराये.

जांच अभियान शुरू होते ही यात्रियों में मचा हड़कंप

टिकट जांच अभियान से यात्रियों में हड़कंप मच गया. जांच अभियान शुरू होते ही स्टेशन के बाहर खड़े यात्री टिकट काउंटर से टिकट खरीद कर ही स्टेशन में प्रवेश कर रहे थे. वहीं इस संबंध में सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने कहा कि बगैर यात्रा टिकट के एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा नहीं करें. ऐसा करना दंडनीय अपराध है. बगैर टिकट के यात्रा करने से जुर्माना के साथ ही सजा का भी प्रावधान है. वहीं जांच अभियान के दौरान आरपीएफ के कर्मी उपस्थित थे.

सबसे अधिक बेगूसराय में बगैर टिकट के यात्री पकड़े गये

एक साथ तीन रेलवे स्टेशनों पर शुरू हुई टिकट जांच अभियान में सबसे अधिक बेगूसराय से 75 यात्री को बगैर टिकट के पकड़ा गया. इन 75 यात्रियों से जुर्माने के रूप में 21 हजार 500 रुपये वसूल की गयी. वहीं बरौनी में 64 यात्रियों से 20 हजार 810 रुपये,जबकि बछवाड़ा में 32 यात्रियों से 08 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें