चेरियाबरियारपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के आकोपुर गांव के बाहा में एसएच-55 पर शुक्रवार की संध्या सड़क दुघर्टना में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उस पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना में इसी पंचायत के तारा टोला निवासी शिव बालक सहनी के 20 वर्षीय पुत्र सज्जन कुमार की मौत हुई है. जबकि विष्णु देव सहनी के पुत्र फुलचंद सहनी गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है.
चेरियाबरियारपुर की गोपालपुर पंचायत के आकोपुर गांव के पास एसएच-55 पर हुआ हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों युवक बुलेट पर सवार होकर जा रहे थे. तभी एक पिकअप गाड़ी से टकरा कर स्कार्पियो में जाकर बुलेट फंस गया. और पिक अप मौके से भागने में कामयाब हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को देते हुए जख्मी को इलाज के लिए निकटतम सीएचसी खोदावंदपुर पहुंचा दिया. जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

