बीहट. आदि कुंभस्थली सिमरियाधाम न सिर्फ मिथिला वासियों के लिए बल्कि देश-प्रदेश के इतर अब विदेशी सैलानियों के लिए भी आस्था का केंद्र बनता जा रहा है.मंगलवार को 25 सदस्यीय विदेशी सैलानी सिमरियाधाम पहुंचे और मेला क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे. श्रद्धालु उन्हें अपने बीच पाकर कौतुहल भरे नजरों से देख रहे थे.कलकत्ता से पटना जाने के दौरान बारहवें दिन मूलत: कनाडा के बाइस, संयुक्त राज्य अमेरिका के एक,इटली के एक और एस्तोनिया के एक विदेशी पर्यटक भारत भ्रमण दल में शामिल थे. इस क्रम में सैलानियों के सर्वमंगला आश्रम पहुंचने पर सर्वमंगला आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिदात्मनजी महाराज और व्यवस्थापक रवीन्द्रजी ब्रह्मचारी ने अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. मीडिया प्रभारी नीलमणि ने बताया कि सैलानियों को सिमरियाधाम के बारे में गाइड विनय जयसवाल और कृष्णेंदू भट्टाचार्य और मैनेजर सिद्धार्थ चौधरी की मदद से सिमरियाधाम के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक इतिहास से रूबरू करवाया गया. पर्यटकों की टोली सिमरियाधाम से प्रसाद,चंदन एवं गंगा की मिट्टी भी अपने साथ ले गये. विदेशी पर्यटकों ने कहा रीयली दिस इज ए ग्रेट पैलेस इन इंडिया-अगेन विजिट विथ फैमली. सिमरिया भ्रमण के दौरान भीड़ को देखकर उनकी तस्वीर अपने-अपने कैमरें में कैद करना नहीं भूले. उन्होंने भी यहां गंगा दर्शन और पूजन किया.विदेशी सैलानियों में कनाडा की माइकल लॉरेंस जेम्स, ब्रायन जेम्स रिचर्डसन,रोंडा विआउ-कैरोन,कैरी जेम्स मिलर,लिंडा मेयोर्गा मिलर, सीता जोन निर्मिला नील,एलेनोर ग्रेस बौलियाने,रोमी स्केट,वेंडी रॉबिन्स,हीथर एन मैकडोनाल्ड,लिसा डेविस, ब्रूस चेम्बर्स,थेरेसा मैरी चेम्बर्स (टेरी),रॉबर्ट जॉन डोनाल्डसन,सुसान क्रिस्टीन सिमिला,वेरोनिका ऐनी ओनिस्किव,डेबोरा जॉय वेनस्टीन,शेरोन एन लियोनार्ड, लैन जोसेफ मैकफी,कैरोल एन टेरेबेरी,विक्टोरिया लिन एल्डर्सली,गॉर्डन जेफ्री ड्रेगर के अलावे एसतोनिया के मिहकेल केग्रे तथा संयुक्त राज्य अमेरिका की सुसान रूथ गाइल्स और इटली की डेनिएला एलिजाबेथ मैकसिओनी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

