पहल. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पहुंचे बलिया
Advertisement
सूबे के प्रत्येक गांव को स्मार्ट बनाना है : मंत्री
पहल. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पहुंचे बलिया नुरजुमापुर पंचायत को मंत्री ने किया खुले में शौच से मुक्त घोषित बलिया : बिहार के एक करोड़ 60 लाख शौचालय विहीन परिवारों को वर्ष 2019 तक खुले में शौच से मुक्त करना लक्ष्य है. राज्य में प्रत्येक […]
नुरजुमापुर पंचायत को मंत्री ने किया खुले में शौच से मुक्त घोषित
बलिया : बिहार के एक करोड़ 60 लाख शौचालय विहीन परिवारों को वर्ष 2019 तक खुले में शौच से मुक्त करना लक्ष्य है. राज्य में प्रत्येक वर्ष 90 हजार व्यक्ति कैंसर जैसी असाध्य रोग की चपेट में आ रहे हैं. साफ-सफाई का अभाव एवं गंदगी की भरमार के कारण यहां के 25 फीसदी अस्वस्थ व्यक्ति देश के विभिन्न शहरों के बड़े-बड़े अस्पतालों का चक्कर काटते हैं और असमय काल के गाल में समा जाते हैं. यदि बिहार को खुले में शौच से मुक्त कर दिया जाय तो यहां के हालात में काफी बदलाव आ सकते हैं.
उक्त बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बेगूसराय जिले के बलिया प्रखंड अंतर्गत नुरजुमापुर पंचायत में जदयू प्रवक्ता मृत्युंजय कुमार के बगीचे में आयोजित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कार्यक्रम का दीप जला कर उद्घाटन करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी पूरे बिहार में छह फीसदी व्यक्तियों को ही नल का पानी मिल पा रहा है. बेगूसराय जिले में नमामि गंगे के तहत 20 पंचायतें खुले में शौच से मुक्त किया जा चुका है शेष में निर्माण कार्य जारी है.
इसके अलावा जिले के दस पंचायत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्त किया गया. उन्होंने कहा कि 15 पंचायतें बहुत जल्द ही ओडीएफ हो जायेगा. जिले में 62 हजार परिवारों को शौचालय देने का लक्ष्य है जिसमें 232 वार्ड के 11 हजार 260 परिवारों के शौचालय का निर्माण कराया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की सोच से बिहार को खुले में शौच से मुक्त करना संभव नहीं था. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच के तहत राज्य के एपीएल एवं बीपीएल दोनों कोटि के परिवारों को शौचालय निर्माण के पश्चात लाभुक को 12 हजार अनुदान के रूप में राशि दी जाती है.
उन्होंने कहा कि बिहार के 634 पंचायतें खुले में शौच से मुक्त हो चुका है. राज्य के सीतामढ़ी जिले के बेलसंड अनुमंडल पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त हो चुका है जो उदाहरण है. मंत्री श्री कुमार ने कहा कि महागंठबंधन सरकार के सात निश्चय कार्यक्रमों को 2019 तक धरातल पर उतार कर सूबे के प्रत्येक गांव को स्मार्ट बनाना है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री झूठ, फरेब का सहारा ले रहे हैं. बिहार के साथ केंद्र का रवैया भेद-भावपूर्ण है.
मनरेगा के तहत किये जाने वाले विकास कार्य के लिये निर्माण सामग्री मद की राशि जनवरी 2016 से बिहार को नहीं मिला है. वहीं केंद्र प्रायोजित योजनाओं में राज्य को 40 प्रतिशत देना पड़ता और नाम केंद्र का होता है. कार्यक्रम को राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद डाॅ. तनवीर हसन ने बलिया प्रखंड के नुरजुमापुर पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने की घोषणा को समाज के हित में क्रांतिकारी कदम बताया.
उन्होंने बलिया अनुमंडल का एक मात्र डाकबंगला को जिला परिषद द्वारा मार्कट कंप्लेक्स एवं गोदाम बनाये जाने का विरोध करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री से शीघ्र पहल करने की अनुरोध किया. पूर्व विधान पार्षद सह जदयू महासचिव रूदल राय ने कहा कि हर घर को नल,गली-नाली एवं हर घर को बिजली सहित सात निश्चय कार्यक्रम को धरातल पर उतारना है
जो दशकों से नहीं हो सका है. कार्यक्रम को जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय,डीडीसी कंचन कपूर,राजद जिलाध्यक्ष प्रो अशोक यादव,जदयू नेता ब्रजकिशोर मेहता, प्रमुख कुंदन यादव, बीडीओ मनोज कुमार पासवान ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष दयानंद सिंह एवं मुखिया रामविलास यादव ने संयुक्त रूप से की.
मंच संचालन प्रो प्रमोद महतो ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी ने किया. मौके पर डीसीएलआर निरंजन कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार, जदयू नेता शंभु शरण कर्मशील, प्रमुख कुंदन यादव,उपप्रमुख दिलीप कुमार यादव, सरपंच सुभाष पासवान,पंसस देवनंदन पासवान,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शबाब फहीम,आनंदी महतो सहित तीनों प्रखंडों के बीडीओ,सीओ एवं थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement