मंसूरचक : अहियापुर गांव में व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिये जाने की घटना गुरुवार को सामने आयी है. जानकारी के अनुसार अहियापुर निवासी रामचंद्र चौधरी और जोगेंद्र ठाकुर के बीच लगभग पांच वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. बीते मंगलवार को अपनी जमीन पर लहलहाते हरे-भरे बेल के पेड़ को जोगेंद्र ठाकुर एवं उनके पुत्रों द्वारा काटे जाने पर रामचंद्र चौधरी ने विरोध किया .
तब ठाकुर परिवार ने उन पर हमला बोल दिया.अपने भाई को पिटता देख रामचंद्र चौधरी के छोटे भाई और गल्ला व्यवसायी रामविलास चौधरी बीच-बचाव करने वहां पहुंचे तो जोगेंद्र ठाकुर के पुत्र नरेश ठाकुर ने लोहे के रॉड से व्यवसायी पर जानलेवा हमला बोल दिया. जिसके कारण रामविलास चौधरी बेहोश होकर गिर पड़े. बाद में उन्हें दलसिंहसराय स्थित डॉ.एल साह के निजी क्लीनिक में भरती कराया गया है.
जख्मी रामविलास चौधरी ने दलसिंहसराय थाने की पुलिस को फर्द बयान देते हुए मंसूरचक थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. श्री चौधरी ने पुलिस के समक्ष बयान में छह लोगों को आरोपित किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.