हुसैना गांव की है घटना चालक समेत तीन घायल
Advertisement
टेंपो पलटने से एक की हुई मौत
हुसैना गांव की है घटना चालक समेत तीन घायल बकरी को बचाने में चालक ने खो दिया नियंत्रण बलिया : थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में रविवार की सुबह टेंपो पलटने से उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी वहीं टेंपो के चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल […]
बकरी को बचाने में चालक ने खो दिया नियंत्रण
बलिया : थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में रविवार की सुबह टेंपो पलटने से उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी वहीं टेंपो के चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि हुसैना गांव से बलिया सवारी लेकर आ रही थी.तभी अचानक गांव से कुछ ही दूरी पर पाइप लाइन के समीप एक बकरी को बचाने में चालक का नियंत्रण खो देने के कारण टेंपो पलट गयी. जिसमें सवार तीन लोगों में हुसैना निवासी मरहूम नूर मोहम्मद का 34 वर्षीय पुत्र मो मंसूर उर्फ राजा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं उसमें सवार दो व्यक्ति विजय कुमार एवं मो मोउद्दीन घायल हो गये.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त टेंपो हुसैनी चक के किसी व्यक्ति का बताया जाता है .जिनका पुत्र ही चालक था. जिसे गंभीर अवस्था में बेगूसराय के निजी क्लिनीक में कराया जा रहा है. सूचना मिलने पर बलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एसआइ नागेश्वर तिवारी,आर एन सिंह,एएसआइ बबलू कुमार ने बताया कि घटनास्थल से टेंपो एवं उसके चालक गायब थे.
मृतक के संबंध में बताया जाता है कि वह गांव -गांव जाकर रूइ धुनकर रजाई एवं गद्दा बनाने का कार्य करता था.ज्ञात हो कि बलिया अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों टेंपो की संख्या कुकुरमुत्ते की तरह बढ़ती जा रही है और ज्यादातर कम उम्र के लड़के इसे चलाते हैं .जिनके पास दो पहिया वाहन का भी लाइसेंस नहीं है वैसे युवक टेंपो और पिकअप वैन चला रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement