बेगूसराय (नगर) : जिले में तैलिक साहू समाज द्वारा आयोजित भामाशाह जयंती समारोह में भाग लेने पहुंची जशोदा बेन रविवार की सुबह भोले शंकर के मंदिर में पूजा करने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें शहर के कर्पूरी स्थान रोड महापात्र टोले के नजदीक मुख्य मार्ग पर स्थित श्री […]
बेगूसराय (नगर) : जिले में तैलिक साहू समाज द्वारा आयोजित भामाशाह जयंती समारोह में भाग लेने पहुंची जशोदा बेन रविवार की सुबह भोले शंकर के मंदिर में पूजा करने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें शहर के कर्पूरी स्थान रोड महापात्र टोले के नजदीक मुख्य मार्ग पर स्थित श्री श्री 108 बाबा वाणेश्वरधाम ट्रस्ट शिव मंदिर लाया गया.
जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा अर्चना लगभग एक घंटे तक की. इस मौके पर उन्होंने पीपल व तुलसी पौधे पर भी जलाभिषेक किया.इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था. पूजन स्थल पर भी सुरक्षा की पुरी जिम्मेवारी निभाते हुए खोदाबंदपुर थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप के नेतृत्व में चार महिला पुलिस गार्ड मुस्तैद रहीं.
सुबह जैसे ही आस-पास के लोगों को जानकारी मिली कि जशोदा बेन पूजा के लिए मंदिर आ रही हैं लोगो का हुजूम मंदिर के पास जमा हो गया. पूजन के अवसर पर श्री यशोदा बेन के भाई अशोक मोदी व भतीजा संदीप मोदी भी मौजूद रहे.इस दौरान तैलिक साहू समाज के प्रदेश संयुक्त मंत्री विनय कुमार, विभूति की पत्नी रश्मि भी यशोदा बेन के साथ-साथ मौजूद थीं.
आयोजक मंडल के मायाराम साहू, कृष्ण कुमार गुप्ता, लक्ष्मी साह,राजेंद्र कुमार राजा, देवानंद कुशवाहा, नरेश साह , शंभु साह आदि भी मौजूद थे.