24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण ने जमुई को 3-0 से हराया

बेगूसराय : गांधी स्टेडियम के मैदान में सैयद एजाज हुसैन कप के लिए राज्य महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का नॉक आउट टूर्नामेंट के दूसरे दिन सारण और जमुई की टीम के बीच मुकाबला हुआ . मुकाबले में सारण की टीम ने 3–0 से जमुई टीम को हराया . सारण की ओर से खिलाड़ी पूजा कुमारी ने […]

बेगूसराय : गांधी स्टेडियम के मैदान में सैयद एजाज हुसैन कप के लिए राज्य महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का नॉक आउट टूर्नामेंट के दूसरे दिन सारण और जमुई की टीम के बीच मुकाबला हुआ . मुकाबले में सारण की टीम ने 3–0 से जमुई टीम को हराया . सारण की ओर से खिलाड़ी पूजा कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए लगातार दो गोल किये.

जिसमें प्रथम गोल खेल शुरू होने के 22वें मिनट पर व दूसरा गोल 27 वें मिनट पर किया. इस टीम की मन्नू कुमारी को भी एक गोल कर देने का मौका 63वें मिनट पर मिल गया और इसके जबाब में खेल समाप्त होने तक जमुई की टीम गोल नहीं कर पायी. इस तरह से सारण की टीम 3–0 से विजयी घोषित हुई. पूरे खेल के दौरान पर्यवेक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव, रेफरी सुशील कुमार, नीरज कश्यप, मोहम्मद करार व दीपक कुमार मैदान में मौजूद रहे.टूर्नामेंट के तीसरे दिन का मैच गुरुवार को प्रथम मैच वैशाली टीम व नालंदा टीम के बीच गांधी स्टेडियम में होगी तो वहीं दूसरा मैच सारण व रोहतास के बीच बरौनी में आयोजन होगा.

आज के आयोजन के मुख्य अतिथि चमथा कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार अमर ने खेल शुरू होने के पूर्व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया .कार्यक्रम शुरू होने के पुर्व संयुक्त बिहार राज्य फुटबॉल टीम की प्रतिनिधित्व करने वाले व टीम के पूर्व कप्तान रह चुके केसी मुर्मु के असमायिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त की . इस अवसर पर बीएफए के अशोक कुमार सिन्हा, चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, सुरेश चौहान, कुमोद किशोर सिन्हा,बालेश्वर साह,सत्यनारायण साह, शंभु कुमार , रविंद्र मनोहर , रामनंदन पासवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें