गढ़पुरा : राज्य में बिहार सरकार एवं ऊर्जा मंत्री के द्वारा आम लोगों पर एक अप्रैल से बिजली बिल में बढ़ोतरी कर बोझ दिये जाने के निर्णय को लेकर रविवार को गढ़पुरा मंडल अध्यक्ष मनोज यादवेंदु की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक की गयी. जिसके बाद प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. बैठक में छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथ लेवल सदस्यों को झंडोत्तोलन कार्य किये जाने ,
14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया एवं बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती को लेकर पार्टी संगठन को मजबूत बनाये जाने पर चर्चा की गयी. इस मौके पर पूर्व विधायक रामानंद राम ने कहा कि प्रदेश की सरकार राज्य की भोली भाली जनता को ठग कर महागंठबंधन की सरकार तो बना ली लेकिन अब धीरे-धीरे आम लोगों पर बोझ देकर मजबूर कर रही है.
बिजली बिल में अप्रत्याशित वृद्धि की घोषणा का विरोध में प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन गढ़पुरा बस स्टैंड चौकी स्थित किया .मौके पर नीरज नवीन, राम शंकर राय,सुशील सिंहानियां ,शशि भूषण प्रसाद ,इंद्रदेव वर्मा ,पंकज अग्रवाल , नंदकिशोर चौधरी, संजीत ठाकुर, मनोज पंडित ,अरुण कुमार, विजय पौद्दार समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.