हादसा. आक्रोशित लोगों ने किया अवध-तिरहुत पथ को घंटों जाम
Advertisement
ट्रैक्टर दुर्घटना में छात्रा की मौत
हादसा. आक्रोशित लोगों ने किया अवध-तिरहुत पथ को घंटों जाम बलिया : थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के सैरनचक फूल चौक के समीप बुधवार को करीब आठ बजे एक अनियंत्रित ईंट लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से छठी क्लास की 12 वर्षीया छात्रा की मौत हो गयी. मृत छात्रा की पहचान लखमिनियां निवासी राजाराम […]
बलिया : थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के सैरनचक फूल चौक के समीप बुधवार को करीब आठ बजे एक अनियंत्रित ईंट लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से छठी क्लास की 12 वर्षीया छात्रा की मौत हो गयी. मृत छात्रा की पहचान लखमिनियां निवासी राजाराम यादव की पुत्री पूजा कुमारी के रूप में की गयी. बताया जाता है कि बलिया बाजार के अवध-तिरहुत पथ पर मुंगेर की ओर से आ रही ईंट लदी गाड़ी बलिया बाजार की ओर जा रही थी.तभी स्टेशन रोड से कोचिंग कर घर लौट रही छात्रा को कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने बलिया बाजार से ट्रैक्टर को चालक सहित पकड़ लिया. ट्रैक्टर खरहट के एक चिमनी मालिक का बताया जा रहा है.
लोगों ने दुर्घटना की सूचना घायल छात्रा के परिजनों को दी. परिजनों ने घायल छात्रा को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा की शव को लेकर गुस्साये लोगों ने शाम करीब सात बजे लखिमनियां के मछली बाजार के समीप सड़क जाम कर विरोध प्रर्दशन किया. जाम की सूचना मिलते ही बलिया बीडीओ मनोज कुमार पासवान, थानाध्यक्ष त्रिलोक कुमार मिश्र दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया. लेकिन जाम कर रहे आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. बाद में स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा ट्रैक्टर मालिक से मृत छात्रा के परिजनों को मुआवजे की राशि दिलवाया गया. गुरुवार को मृत छात्रा का अंतिम संस्कार किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष त्रिलोक कुमार मिश्र ने बताया कि सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत हुई थी. विरोध में सड़क जाम किया गया. लेकिन परिजनों ने अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया है. वहीं घटना की निंदा करते हुए समाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र विवेक ने कहा कि घटना दुखद है. भगवान छात्रा के परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य बनाये रखने की शक्ति दे. इन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों से मृत छात्रा के परिजनों से आपदा विभाग से मुआवजा दिलाने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement