बेगूसराय : मुप्फसिल थाना क्षेत्र के खम्हार कुंड ढाला के पास टेंपो पलटने से उसमें बैठे करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे की जानकारी जानकारी सदर एससीपीओ राजेश कुमार को दी गयी. सूचना पर श्री कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए निजी सह सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार सवारी गाड़ी टेंपो बेगूसराय से मंझौल जा रही थी. इसी दौरान टेंपो रास्ते में ही खम्हार कुंड ढाला पहुंचते ही असंतुलित होकर पलट गयी. टेंपो में सवार बच्चे सहित लगभग आधा दर्जन लोग अंदर दब कर घायल हो गये .स्थानीय लोगों की मदद से टेंपो में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया.
जिसमें सिंघौल थाना क्षेत्र के महारथपुर निवासी मो अख्तर के पुत्र इरशाद, मुंगेर जिले के लल्लुपोखर निवासी राजेश सहनी के सात वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार,नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला निवासी ब्रजकिशोर पासवान के पुत्र गौरव कुमार सहित छह लोग घायल है. इस घटना में ड्राइवर इरशाद की नाजुक स्थित को देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. शेष घायलों का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की हालात ऐसी हो गयी है की आये दिन यहां छोटी-मोटी दुर्घटना होती रहती है. छोटे से वाहन में यात्री को जबरन वाहन के मालिक के द्वारा भर कर ले जाया जाता है.गाड़ी के अंदर पैसेंजर भरने के बाद गाड़ी के ऊपर पैसेंजर को बैठाया जाता है. जिस वजह से वाहन असंतुलित होकर पलट जाती है.नतीजा है कि एचएच 55 की सड़कों पर यात्रा करने वाले लोगों में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है.