नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर राजद नेताओं ने बोला हमला
बेगूसराय(नगर) : नये नोट आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है. देश की जनता कतार में खड़ी है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नोटबंदी अभियान विफल साबित हो रहा है.उक्त बातें राजद के द्वारा समाहरणालय पर आहूत महाधरना को संबोधित करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन ने कहीं. डॉ हसन ने कहा कि पीएम मोदी के नोटबंदी के कारण देश आर्थिक खामियाजा भुगत रहा है.
उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आप सबों को सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने इसके लिए आंदोलन को और तेज करने का आह्वान किया. धरना की अध्यक्षता करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार यादव ने कहा कि दुनिया भर के जाने-माने अर्थशास्त्रियों का मत है कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचेगा. विकास दर में कमी की वजह से देश को कम से कम तीन से पांच लाख करोड़ का नुकसान होने की आशंका है. इससे महिलाओं व गरीबों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है.
नये रुपये की कमी से छोटे-छोटे व्यापार व कल-कारखाने प्रभावित हुए हैं. नतीजा है कि काम करने परदेश गये मजदूर निराश होकर वापस घर लौट रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से नोटबंदी के विरोध में लोगों को जागरूक करते हुए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया. जिलाध्यक्ष ने धरना के माध्यम से देश के किसानों का कर्ज माफ करने, नोटबंदी से जितने लोगों का काम छूट गया है. उन सबों को सरकार के द्वारा मुआवजे के रूप में 50-50 हजार रुपया देने, जिन कारोबारियों ने बैंकों से पांच लाख तक कर्ज लिया है. उसे माफ करने, नोटबंदी की वजह से जितनी मौतें हुई है उनके एक-एक परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग केंद्र सरकार से की गयी.
बखरी के विधायक उपेंद्र पासवान ने कहा कि नोटबंदी की मार से देश की 90 से 95 प्रतिशत आबादी परेशान हो रही है. इसके लिए उन्होंने आंदोलन को और तेज करने का आह्वान किया.धरना को तेघड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार, मोहित यादव,मे सुभान, राजेंद्र प्रसाद यादव, मुखी भगत, अनिता चौधरी, मो नौशाद, अशोक पासवान, सूर्यनारायण महतो, वाल्मीकि महतो, संजय यादव, दिनेश चौरसिया, जर्नादन यादव समेत बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ताओं ने धरना को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार केे विरोध में आंदोलन तेज करने का आह्वान किया.
राजद के महाधरना को लेकर घंटों शहर में जाम का नजारा बना रहा. जिले के विभिन्न प्रखंडों से उत्साहित राजद के कार्यकर्ता झंडा, बैनर के साथ लालू-राबड़ी के समर्थन में समाहरणालय पहुंच रहे थे. धरना को लेकर समाहरणालय के दक्षिणी द्वार से लेकर अस्पताल चौक एवं थाना चौक तक कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम देखा गया. महाधरना की सफलता के लिए राजद के जिलाध्यक्ष प्रो अशोक यादव ने जिले के तमाम राजद कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
