20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर से मोकामा तक बनेगा स्टेट हाइवे

तीन वर्षो के बाद एक मंच पर आये नीतीश व ललनबेगूसराय (नगर) : हमें अपनी चिंता नहीं है. राज्य के साढ़े 10 करोड़ लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखते हैं, तो खुशी मिलती है. आपका आशीर्वाद मिलने के बाद मैं रात-दिन बिहार की तरक्की के लिए काम कर रहा हूं. यही कारण है कि तरक्की […]

तीन वर्षो के बाद एक मंच पर आये नीतीश व ललन
बेगूसराय (नगर) : हमें अपनी चिंता नहीं है. राज्य के साढ़े 10 करोड़ लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखते हैं, तो खुशी मिलती है. आपका आशीर्वाद मिलने के बाद मैं रात-दिन बिहार की तरक्की के लिए काम कर रहा हूं. यही कारण है कि तरक्की की चर्चा अन्य प्रदेशों के लोग भी कर रहे हैं.

ये बातें बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं. वे जिले के शाम्हो प्रखंड में शाम्हो-सूर्यगढ़ा पथ पर किऊल नदी पर पहुंच पथ सहित 28 करोड़ की लागत से निर्मित उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का लोकार्पण करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि शाम्हो समेत दियारे के लोगों की मांग को देखते हुए मुंगेर व मोकामा के बीच नया स्टेट हाइवे बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में पुल-पुलियों के माध्यम से लोगों के बीच की दूरी को कम किया है.

मुंगेर रेल सह सड़क पुल का काम लगभग पूरा होने को था, लेकिन अंतिम समय में निर्माण की रफ्तार धीमी पड़ गयी. गुरुवार को मैं इसका निरीक्षण कर कार्य को जल्द पूरा कराने की पहल करूंगा. शाम्हो पुल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब पुल बन जाने से यहां के लोगों के विकास के बंद द्वार खुल जायेंगे.

बदलेगी शाम्हो की सूरत : कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में 10 हजार पुल-पुलियों का निर्माण कराया है. इनमें बड़ी संख्या में बड़े पुल भी हैं. जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पुल बनने से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.

मुख्यमंत्री व सांसद के पक्ष में लगे नारे : जब सभा को मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह संबोधित करने आये, तो सांसद व मुख्यमंत्री के जिंदाबाद के नारे से गूंजने लगे. ललन समर्थकों का उत्साह चरम पर दिखा. लंबे समय बाद सांसद व मुख्यमंत्री के एक मंच पर होने से वे काफी उत्साहित थे. सांसद ने शाम्हो दियारा क्षेत्र के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पुल बनने से दियारावासियों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है.

2007 में मुख्यमंत्री ने बेगूसराय से पुल का शिलान्यास किया था. अब उन्होंने ही उद्घाटन भी किया. पुल स्वीकृति की पूरी प्रक्रिया मात्र 15 दिनों में पूरी की गयी थी. शाम्हो-सूर्यगढ़ा पथ पर पुल का निर्माण हो, यह दियारे की पुरानी मांग थी, जो आज पूरी हो गयी. अब इलाके की सूरत बदल जायेगी.

गंगा नदी पर पुल बनाने की मांग : बेगूसराय के सांसद डॉ मोजाजिर हसन, मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन ने पुल के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर शाम्हो-मटिहानी गंगा नदी पर पुल का निर्माण हो जाये, तो शाम्हो से बेगूसराय की दूरी कम हो जायेगी.

सभा में सूर्यगढ़ा के विधायक प्रेमरंजन पटेल, सवर्ण आयोग के उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह, बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह, जिला पर्षद की अध्यक्ष इंदिरा देवी, शाम्हो प्रखंड प्रमुख सोनी देवी, भाजपा शाम्हो मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह, जिला पार्षद रामनंदनी देवी, शाम्हो के मुखिया अनंत कुमार सिंह उर्फ कारे लाल सिंह, अकबरपुर बरारी पंचायत की मुखिया सरिता देवी, जदयू नेता दिनेश सिंह, अंजनी कुमार, महंत सियाराम दास, परमानंद झा, संजय कुमार, सुरेंद्र सेठ, चुन्ना कुमार, भाजपा नेता मुकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा व जदयू के नेता उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री समेत अन्य अतिथियों का स्वागत बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष संजीव हंस ने किया. कार्यक्रम में मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त, भागलपुर के आइजी, मुंगेर के डीआइजी, पथ निर्माण विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत, जिलाधिकारी मनोज कुमार, एसपी हरप्रीत कौर, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त एके मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमुद नारायण झा, सिविल सजर्न डॉ सोनेलाल अकेला, सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र, सदर डीएसपी ललित मोहन शर्मा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन जदयू जिलाध्यक्ष प्रो प्रमोद कुमार शर्मा ने किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel