बेगूसराय : सिंघौल ओपी थाना क्षेत्र के चकवारा ह्वदय नगर निवासी संजीत कुमार यादव के सात वर्षीय पुत्र अंशु कुमार की मौत मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गोसाई टोला स्थित बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. उक्त बालक सिहमा गोसाई टोला निवासी संजय यादव के यहां आया था. परिजनों ने बताया कि अंशु कुमार शौच करने गया था.
उसी क्रम में पैर फिसल जाने से बाढ़ के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर मटिहानी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बीडीओ प्रेमसागर मिश्र, मुखिया ललन कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. मटिहानी थाना की पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया.