20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतेंदु की नाटकों में सामाजिक व नैतिक जिम्मेवारी का बोध

बेगूसराय : द फैक्ट रंममंडल द्वारा आयोजित भारतेंदु हरिश्चंद्र की जयंती समारोह के अवसर पर स्थानीय दिनकर भवन में भगवान प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी सह कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें जिले के तमाम साहित्यकार, रंगकर्मी, कवि व आलोचक सम्मिलित हुए. विचार गोष्ठी का विषय भारतेंदु और आधुनिक हिंदी रंगमंच था. […]

बेगूसराय : द फैक्ट रंममंडल द्वारा आयोजित भारतेंदु हरिश्चंद्र की जयंती समारोह के अवसर पर स्थानीय दिनकर भवन में भगवान प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी सह कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें जिले के तमाम साहित्यकार, रंगकर्मी, कवि व आलोचक सम्मिलित हुए. विचार गोष्ठी का विषय भारतेंदु और आधुनिक हिंदी रंगमंच था. दीनानाथ सुमित्र ने कहा कि मात्र 35 साल की अल्प आयु में भारतेंदु ने एक ऐसे रचना संसार का सृजन किया. जिसमें गद्य, पद्य और नाटक का विशालता परिलक्षित होती है. भारतेंदु ने कोई ऐसा राग-रागिनी नहीं है,जिसकी विवेचना अपने नाटकों में नहीं की है.

वहीं भगवान प्रसाद सिंह ने भारतेंदु के नाटकों की सामाजिक व नैतिक जिम्मेवारी का बोध कराते हुए भारतेंदु को आधुनिक हिंदी रंगमंच का जनक ही नहीं, प्रेरणास्रोत बताया. चंदन कुमार वत्स ने भारतेंदु को हिंदी नाटक का आज के दौर में भी एक सफल प्रेरणा स्रोत बताया और कहा कि द फैक्ट रंग मंडल बेगूसराय ऐसे युग पुरुष नाटककार, साहित्यकार, कवि व पत्रकार को नमन करता है. रंगमंडल पिछले चार साल से इनके जन्म दिवस पर ये कार्यक्रम इसलिए आयोजित करती है कि हम रंगकर्मियों को अपने अतीत और वर्तमान के मध्य खड़ी दूरी का एहसास हो सके.
वहीं अशोक कुमार सिंह अमर ने भी अपना विचार रखा. आयोजन के दूसरे सत्र कवि सम्मेलन में प्रफुल्ल मिश्रा, मुकुल लाल, शेखर सांवत, कुंवर कन्हैया, परवेज युसूफ, मिथिलेश क्रांति, के अरुण, अनिल पतंग सहित जनपद के अन्य कवियों ने भारतेंदु को समसामयिक, राष्ट्रवादी, सच्चा देशभक्त, अदम्य क्रांतिकारी व सरल व्यक्तित्व पर अपनी रचनाओं को केंद्रित रखा. कार्यक्रम का संचालन कुमार अभिजीत मुन्ना ने किया.मौके पर इम्तियाजुल हक, डब्लू, चंदन, सोनू, खुशबू कुमारी, अमरेश कुमार, दीपक कुमार, अजय भारती, लालबाबू आदि उपस्थित थे.
भारतेंदु हरिश्चंद्र की जयंती पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
बिजली का पोल गाड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव
बलिया. सिसौनी गांव में बिजली के पोल गाड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार की शाम झड़प हो गयी. बताया जाता है कि सिसौनी गांव में एक जमीन की घेराबंदी को लेकर पूर्व से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. उसी जमीन पर पूर्व से स्थित बिजली के पोल के समीप शनिवार को बिजली विभाग के कर्मी के द्वारा पोल गाड़ा जा रहा था. उसी बीच एक पक्ष के द्वारा रोके जाने पर दोनों पक्षों में झड़प हो गयी.
घटना की सूचना पाकर एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी, डीएसपी रंजन कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, सीओ अजीत कुमार झा, मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला को शांत करवाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला शांत करवा लिया जायेगा.
तसवीर-घटना स्थल पर लोगों की भीड़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel