गुस्सा. हीराटोल गांव में राहत सामग्री नहीं मिलने पर फूटा आक्रोश
साहेबपुरकमाल : बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिलने से गुस्साये हीराटोल गांव के बाढ़ पीड़ितों ने सोमवार की सुबह गांव के समीप एनएच 31 को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर दिया . जिस कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी .आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि हमलोग बाढ़ के पानी से घीरे हैं. हर तरह की मुसीबतों को झेल रहे हैं. दिन- रात जग कर जीवन व्यतीत कर रहे हैं और अधिकारी कहते हैं
कि हीराटोल गांव आंशिक रूप से प्रभावित है. इस कारण रविवार को चूड़ा , चीनी का वितरण करने के समय कुछ लोगों के बीच ही वितरित कर कर्मचारी चले गये. कहा गया कि आप लोगों का नाम सूची में नहीं है. इससे बाढ़ पीड़ित काफी आक्रोशित हो गये. और सड़क जाम कर दी. मौके पर मौजूद जिला पार्षद का पति गोरेलाल यादव ने आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री दिलाने का आश्वासन दिया तब जाकर बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम हटाया.
इसके बाद आवागमन शुरू हुआ . इस बीच करीब दो घंटे तक सड़क पर आवागमन ठप रहा. हीराटोल के बाढ़ पीड़ितों ने एक सप्ताह में दूसरी बार एनएच को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके पूर्व नाव की मांग को लेकर लोगों ने सड़क को जाम कर दिया था. ज्ञात हो कि सलेमावाद,ज्ञानटोल, बहलोरिया सहित अन्य सभी बाढ़ प्रभावित गांवों के लोग बांध पर खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करने पर मजबूर हैं.
धूप और वर्षा में इन शरणार्थियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.इसके बाद भी सरकारी राहत नगण्य है. इस मौके पर भाकपा माले के अंचल मंत्री दीपक आनंद ने बताया कि बांध पर बसे 1178 बाढ़ पीड़ितों में से मात्र 140 परिवार को ही पॉलीथिन का वितरण किया गया है जबकि पशुचारा की कोई सरकारी व्यवस्था नहीं है.
बीहट़ बरौनी प्रखंड के मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के सिमरिया घाट बिंद टोली के बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को विगत तीन दिनों के बाद भी जिला प्रशासन से कोई मदद नहीं मिलने के कारण अंतत: सोमवार को उनका गुस्सा फूट पड़ा और बाल-बच्चों सहित सड़क पर उतर पड़े.
आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 की सड़क को राजेंद्र पुल स्टेशन के समीप जाम कर वाहनों के परिचालन को ठप कर दिया. देखते ही देखते सड़क मार्ग के दोनों ओर गाड़ियों का लंबी कतारें लग गयी. बाढ़ पीड़ित राहत की व्यवस्था की मांग पर अड़े थे. मामले की सूचना पर चकिया थाना प्रभारी राज रतन प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर लोगों से शांति और धैर्य बनाये रखने की अपील की. इसके बाद बरौनी प्रखंड के बीडीओ ओम राजपूत एवं सीओ विजय कुमार तिवारी को हालात की जानकारी दी.
जानकारी मिलने पर बरौनी बीडीओ बाढ़ पीडि़तों के बीच पहुंचे और तत्काल राहत सामग्री वितरण करने की व्यवस्था की बात कही .उनके आश्वासन के लगभग दो घंटे के बाद बाढ़ पीडि़त प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम समाप्त किया. बरौनी बीडीओ व सीओ ने कहा सिमरिया घाट बिंद टोली और मल्हीपुर बिंद टोली के बाढ़ पीडि़तों के बीच तत्काल 50 क्विंटल चूरा, 3 क्विंटल चीनी और करीब 800 पीस प्लास्टिक वितरण करने की व्यवस्था की जा रही है.इसके अलावा बाढ़ पीडि़तों के बीच रात के भोजन की व्यवस्था की जा रही है. सिमरिया घाट बिंद टोली में मुखिया रंजीत कुमार और मल्हीपुर बिंद टोली में उप मुखिया कुमार राजा को इसके लिए अधिकृत किया गया है .