जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन
Advertisement
समाज का विकास व उत्थान व जन जागरण ट्रस्ट की स्थापना का मुख्य उद्देश्य
जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन बीहट : माता सुशीला देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को महात्मा गांधी हाइस्कूल के सभागार में बीहट नगर परिषद के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित अवकाश प्राप्त न्यायविद वीरेंद्र […]
बीहट : माता सुशीला देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को महात्मा गांधी हाइस्कूल के सभागार में बीहट नगर परिषद के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर उपस्थित अवकाश प्राप्त न्यायविद वीरेंद्र कुमार सिंह , बीहट नगर परिषद के मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह ,नंदकशोर सिंह, रामनारायण सिंह, नारायण सिंह, शंकर सिंह, आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभु साह, सुशीला देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक विकास कुमार सहित अन्य अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इसके बाद अतिथियों द्वारा स्मृति शेष सुशीला देवी के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा निवेदित किया गया.
अतिथियों ने बीहट नगर परिषद के मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह ,उप मुख्य पार्षद पंकज मिश्रा सहित रजनीश कुमार, रंजीत कुमार, अरविंद महतो, रामप्रीत साह,नीलम देवी, राधा देवी, पंपा देवी,पप्पू सिंह, चंदा देवी,आशा पाठक सहित बीहट नगर परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों को पुष्प माला व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कला,सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभु साह,राम सागर सिंह, अरविंद कुमार सिंह को भी ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया. ट्रस्ट के संस्थापक विकास कुमार ने कहा सामाजिक मूल्यों की स्थापना, समाज के विकास व उत्थान व जन जागरण ट्रस्ट की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है. कार्यक्रम का संचालन अशोक पाठक एवं अध्यक्षता जदयू नेता शंकर सिंह ने की.
वहीं इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में जिला के मूर्धन्य कवि दीना नाथ सुमित्र,प्रवीण प्रियदर्शी, विनिताभ, रीतेश कुमार गोल्डेन, एस मनोज,रामकृष्ण,सीमा संसार,रूपम झा सहित अनेक कवियों व साहित्यकारों ने अपनी कविताओं से उपस्थित
श्रोताओं का मनोरंजन किया .इस अवसर पर पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार, अरुण कुमार गांधी, विकास, सच्चिदानंद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement