29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा उफनायी ,दर्जनों गांवों में फैला पानी

बेगूसराय : गंगा के जल स्तर में लगातार उफान के कारण जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में पानी फैल गया है. नगर निगम और मटिहानी प्रखंड के कई गांवों में चार दिनों से गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण गंगा के तटवर्ती दियारा इलाके में पानी फैल गया […]

बेगूसराय : गंगा के जल स्तर में लगातार उफान के कारण जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में पानी फैल गया है. नगर निगम और मटिहानी प्रखंड के कई गांवों में चार दिनों से गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण गंगा के तटवर्ती दियारा इलाके में पानी फैल गया है.
जिससे पूरे क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनती जा रही है. सदर प्रखंड क्षेत्र के रचियाही धोबी टोल, आकाशपुर नगर निगम के वार्ड नंबर चार के कैलाशपुर गांव, पांच के कमरूद्दीनपुर छह के रामदीरी नकटी पश्चिमी, कमरूद्दीनपुर का पूर्वी भाग, नगर निगम के वार्ड नंबर 18, सिहमा के अलावा मटिहानी प्रखंड के रामदीरी नकटी, रामनगर, महाजी, सिहमा पंचायत, रामदीरी लवहरचक, पथला टोल, खोरमपुर पंचायत के चाक छितरौर, चकौर, महेंद्रपुर, काशीपुर, लाल दियारा सहित दियारे के दर्जनों इलाके में गंगा का पानी कहर बरपा रही है.
बाढ़ के कारण हजारों एकड़ में लगी मक्का, सोयाबीन, परबल के अलावा अन्य फसलें बाढ़ के पानी में डूबकर बरबाद हो रहे हैं. यहां सैकड़ों किसानों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ का पानी कई गांवों की पक्की सड़कों को भी पार कर गयी है. पिछले दिनों रामदीरी रामनगर में बाढ़ के पानी में डूबने से सुनील सिंह के पुत्र अमोद कुमार (23) वर्ष की मौत हो गयी थी. रामदीरी रामनगर दो के प्राथमिक विद्यालय महाजी, रामदीरी लवहरचक मध्य विद्यालय में बाढ़ का पानी घुसने से स्कूल को बंद कर देना पड़ा .
जिससे दियारा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पढ़ाई से वंचित होने लगे हैं. बाढ़ पीडि़त हजारों लोग अपने मवेशियों के साथ सड़क पर शरण लिये हुए हैं. मवेशियों के चारे को लेकर गंभीर समस्या बन गयी है. इससे पशुपालक किसानों की परेशानी बढ़ी है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. बाढ़ पीड़ित जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं.
राहत कार्य चलाया जायेगा
बाढ़ प्रभावित इलाके में नाव, मेडिकल टीम की व्यवस्था की जा रही है. राहत का कार्य चलाने का निर्देश दिया गया है. सदर एसडीओ की देखरेख में राहत कार्य चलेगा. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पैनी नजर रही जा रही है.
मो नौशाद युसूफ, जिलाधिकारी, बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें