स्वतंत्रता दिवस. गांधी स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह
Advertisement
हर तरफ आजादी का जश्न
स्वतंत्रता दिवस. गांधी स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह सज-धज कर तैयार गांधी स्टेडियम. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम सुरक्षा की रहेगी कड़ी व्यवस्था बेगूसराय(नगर) : आजादी की 70वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाने के लिए जिलेवासियों का उत्साह देखते बन रहा है. जश्न-ए-आजादी में बेगूसराय का चप्पा-चप्पा डूबा है. तिरंगे झंडे से शहर से लेकर सुदूर […]
सज-धज कर तैयार गांधी स्टेडियम.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
सुरक्षा की रहेगी कड़ी व्यवस्था
बेगूसराय(नगर) : आजादी की 70वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाने के लिए जिलेवासियों का उत्साह देखते बन रहा है. जश्न-ए-आजादी में बेगूसराय का चप्पा-चप्पा डूबा है. तिरंगे झंडे से शहर से लेकर सुदूर इलाके की दुकानें सजी हैं. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
सुबह में निकलेगी प्रभातफेरी :जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है. डीएम ने कार्यक्रमों को गरिमामय स्वरूप प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. स्वतंत्रता दिवस के दिन स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा गली-गली में देश प्रेम, राष्ट्रीयता तथा स्वाधीनता संग्राम के महानायकों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने वाले नारों एवं गीतों के साथ प्रभातफेरी निकाली जायेगी. सभी बच्चे विद्यालय के सुसज्जित परिधानों में रहेंगे.
ऊंची इमारतों पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी:गांधी स्टेडियम के ईद-गिर्द सात विभिन्न स्थानों पर 22 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों तथा सशस्त्र बल को भी लगाया गया है. इसके अतिरिक्त सात दंडाधिकारियों को सुरक्षित रखा गया है. ऊंची इमारतों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनाती की प्लानिंग की गयी है.
देशभक्तों की प्रतिमाओं पर होगा माल्यार्पण :सभी चौक चौराहों पर देशभक्तों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. साथ ही देश की आजादी में कुरबानी देने वालों को श्रद्धापूर्वक याद किया जायेगा .
महादलित टोले में फहरायेंगे तिरंगा :स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी महादलित टोले में झंडोत्तोलन कार्यक्रम 11.30 बजे पूर्वाह्न होगा. प्रत्येक महादलित टोला के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
फ्रेंडली फुटबॉल दो बजे से :गांधी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फ्रेंडली फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है. यह मैच प्रशासन एकादश बनाम नागरिक एकादश के बीच होना है. दोपहर दो बजे से मैच का आयोजन किया गया है.
जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम :स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम शाम सात बजे से प्रारंभ होगा. जिलाधिकारी की देख-रेख में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
गांधी स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह
राष्ट्रीय झंडोत्तोलन का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित गांधी स्टेडियम में 09.00 बजे प्रात: होगा. जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ द्वारा राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके बाद गांधी स्टेडियम में ही जीवित स्वतंत्रता सेनानियों, विशिष्ट खिलाड़ियों, छात्रों एवं वीरतापूर्ण कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा.
कब कहां होगा राष्ट्रीय ध्वजारोहण
गांधी स्टेडियम में- 9 बजे सुबह
समाहरणालय में-9.40
जिला परिषद कार्यालय-9.50
विकास भवन- 9.55
पुलिस अधीक्षक कार्यालय-10.55
सदर अनुमंडल कार्यालय-10.20
गृह रक्षा वाहिनी कार्यलय-10.30
नगर थाना-10.45
पुलिस केंद्र- 11.00
महादलित टोला-11.30
सांस्कृतिक कार्यक्रम(नवोदय विद्यालय)-7.00 बजे संध्या
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement