बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर विधान पार्षद रजनीश कुमार के आवास आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इसमें प्रदेश मंत्री अजीत चौधरी, विभाग प्रमुख मिलन कुमार, जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, मृत्युंजय कुमार गोलू,
सोनू, रोहित आदि मौजूद थे. सबसे पहले एचएम घोटाला को विधान पर्षद में उठाने के लिए विधान पार्षद को सम्मानित किया गया. उसके बाद बेगूसराय में 24 घंटा बिजली मिले, इसको लेकर ठोस पहल करने की मांग की. प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी एवं विभाग प्रमुख मिलन कुमार ने बिजली मिले एवं लोड शेडिंग से मुक्ति मिले, इस पर पहल करने की जरूरत बतायी. साथ ही बेगूसराय में विश्वविद्यालय खोलने की दिशा में पहल करने की मांग की.