Advertisement
विवाहिता की हत्या कर लाश को किया गायब
जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना, थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी पांच लोगों को बनाया गया है अभियुक्त भगवानपुर : थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव में एक नवविवाहिता को दहेज के खातिर जहर देकर हत्या करने व लाश गायब कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में वीरपुर थाना […]
जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना, थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
पांच लोगों को बनाया गया है अभियुक्त
भगवानपुर : थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव में एक नवविवाहिता को दहेज के खातिर जहर देकर हत्या करने व लाश गायब कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में वीरपुर थाना निवासी रंजन महतो ने भगवानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. श्री महतो ने बताया कि वह अपनी भतीजी बबीता की शादी चार वर्ष पूर्व टीकापुर के शिवनंदन महतो के साथ संपन्न कराया था.
शादी के समय एक लाख रुपये नकद व सोने का जेवरात समेत अन्य सामान भी दिया गया था. शादी के कुछ दिन के बाद से ही बबीता के ससुराल वालों के द्वारा एक मोटरसाइकिल व एक लाख रुपया और देने की मांग करने लगे, जिसे देने में हमलोग सक्षम नहीं थे.
इसी के तहत ससुराल के लोगों ने मिल कर मेरी भतीजी की हत्या कर लाश को गायब कर दिया है. इस घटना के बाद उसके शव को खोजने के लिए हमलोग प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अभी तक किसी प्रकार का सुराग नहीं मिल पाया है. भगवानपुर पुलिस ने इस संबंध में 165/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
ससुरालवालों पर विवाहिता को गायब करने का आरोप : मटिहानी. थाना क्षेत्र के रामदीरी पंचायत चार पन्नापुर निवासी 30 वर्षीय सनोज तांती की पत्नी 25 वर्षीया शबनम कुमारी के लापता होने की सूचना है.
लाखो थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी नारायण तांती ने मटिहानी थाने में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में बताया कि मेरी पुत्री शबनम कुमारी की शादी वर्ष 2008 में पन्नापुर निवासी सनोज तांती के साथ हुई थी. आठ साल बीत जाने के बाद बच्चा नहीं हुआ. मेरे दामाद सनोज तांती 28 मई 2016 को लखनपुर से विदा करा कर ले गये. उसके बाद मेरी पुत्री लापता है.
मेरे दामाद सनोज तांती ने 2001 में दूसरी शादी कर ली थी. नारायण तांती ने मटिहानी थाना कांड संख्या 81/16 के तहत दहेज प्रताड़ना को लेकर पन्नापुर निवासी सनोज तांती सहित आधा दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement