11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीवार गिरने के बाद महादलित टोले में मचा कोहराम

जर्जर इंदिरा आवास बड़े हादसे को दे रहा आमंत्रण चेरियाबरियारपुर : ब कोई छोटी या बड़ी घटना हो जाती है तो प्रशासन के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो जाता है. अगर समय रहते इस ओर ध्यान दिया जाये तो इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है. चेरियाबरियारपुर प्रखंड के कुंभी गांव में महादलितों […]

जर्जर इंदिरा आवास बड़े हादसे को दे रहा आमंत्रण

चेरियाबरियारपुर : ब कोई छोटी या बड़ी घटना हो जाती है तो प्रशासन के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो जाता है. अगर समय रहते इस ओर ध्यान दिया जाये तो इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है. चेरियाबरियारपुर प्रखंड के कुंभी गांव में महादलितों के लिए बनाया गया आशियाना लंबे समय से जर्जर हाल में है. इस दिशा में कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रशासन को भी अवगत कराया गया था. बावजूद इसके काई पहल नहीं हुई. अगर समय रहते इस तरफ पहल किया गया होता तो बालक रवि किशन मौत के मुंह में नहीं समाता .
महादलितों को वर्षों पूर्व मिले इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत खपरैल मकान काफी जर्जर हो चुके हैं. इस तरह के मकान में रह रहे दर्जनों परिवार आज भी दहशत के साये में रहते हैं. मंगलवार की सुबह इस महादलित टोले के लोगों को यह पता नहीं था कि आज का दिन उनके लिए मनहूस साबित होगा .
अचानक दीवार गिरने की आवाज और लोगों के बीच भगदड़ का माहौल देखते ही देखते कारुणिक दृश्य में तब्दील हो गया. दीवार गिरने से बालक किशन की मौत हो गयी और दो महिलाएं घायल हो गयीं. घायल महिलाओं को किसी तरह मलबे से बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया .
लोग इस मौके पर सरकारी व्यवस्था को भी कोस रहे थे. लोगों का कहना था कि इस महादलित टोले में समय रहते जर्जर इंदिरा आवास को दुरुस्त कर दिया गया होता तो आज यह घटना नहीं घटती. स्थानीय पुलिस के पहुंचने और बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के बाद घंटों मातमी सन्नाटा पसरा रहा. सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम करा कर लौटने के बाद बड़े ही गमगीन माहौल के बीच बालक के शव के दाह संस्कार के लिए ले जाया गया. परिजनों के चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन हो उठा.
पहले भी दीवार गिरने से कई लोगों की जा चुकी है जान
केस वन-एक वर्ष पूर्व बेगूसराय सदर प्रखंड के तुलसीपुर में दीवार गिरने से अल्पसंख्यक समुदाय के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी थी .घटना के बाद इलाके में कई दिनों तक मचा कोहराम मचा रहा था.
केस टू – एक वर्ष पूर्व बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के बाघा निवासी ब्रह्मदेव महतो के पुत्र 30 वर्षीय राजीव कुमार के शरीर पर दीवार गिर गया था, जिसमें उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.
केस थ्री-30 अप्रैल 2016 को खोदाबंदपुर प्रखंड के सागी पंचायत के नकटा टोला में छत का छज्जा गिरने से तीन लोग सागर पासवान, विशे पासवान एवं विनोद पासवान की एक साथ मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद भी कई दिनों तक इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा रहा था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel