12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने दायित्वों का कुशलता से करें निर्वहण : डीएम

बेगूसराय (नगर) : जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों से अपने-अपने अधिकारिक दायित्वों का कुशलता से निवर्हन करने को कहा . वे आज समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में विकास संबंधी योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बीडीओ पर विकास संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. उन्होंने […]

बेगूसराय (नगर) : जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों से अपने-अपने अधिकारिक दायित्वों का कुशलता से निवर्हन करने को कहा . वे आज समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में विकास संबंधी योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बीडीओ पर विकास संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. उन्होंने पूर्ण पारदर्शी तरीके से एवं उत्तरदायित्व की भावना से कार्य संपन्न करने पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि योजनाओं के कार्यान्वयन की प्रक्रिया में गति लाने एवं आम जनता तक इसका ससमय लाभ पहुंचाने के लिए सभी को प्रतिबद्धता प्रदर्शित करना होगा. इस बैठक में विकास कार्यों में अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी. डीएम ने वर्षापात एवं फसल आच्छादन के बारे में त्रुटिरहित प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्युत सर्वेक्षण कार्य में तत्परता दिखाने का निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने उपविकास आयुक्त एवं अनुमंडलाधिकारियों को नियमित तौर पर अनुश्रवण करने का निर्देश दिया.

उन्होंने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के डाटा अपलोड की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के अंतर्गत सर्वेक्षण कर सुयोग्य लाभुकों का आवेदन पत्र एवं अनुशंसित सूची उपलब्ध करायें. विदित हो कि इस योजना के तहत प्रत्येक महिला को दस हजार रुपये की राशि स्वरोजगार सृजन के लिए दी जाती है.

डीएम ने कहा कि विकास कार्यों के क्रियान्वयन में शिथिलता के विरुद्ध वे शून्य सहिष्णुता सिद्धांत पर काम करते हैं. बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडलाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे. उक्त आशय की जानकारी डीपीआरओ लोकेश कुमार झा ने दी .

कारगिल विजय सभा भवन में विकास संबंधी योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के डाटा अपलोड की प्रक्रिया में लाएं तेजी
विद्युत सर्वेक्षण कार्य में तत्परता दिखायें अधिकारी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel