20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले ही दिन दो घंटे लेट पहुंची कोशी

आक्रोश . यात्रियों ने कहा, समय पर बेगूसराय स्टेशन पर पहुंचे कोशी लोगों में बढ़ा आक्रोश काफी संख्या में बेगूसराय से यात्री कोशी में करते हैं यात्रा बेगूसराय(नगर) : पूर्वोतर व सीमांचल बिहार सहित बेगूसराय की लाइफ लाइन मानी जाने वाली कोशी एक्सप्रेस जो पटना जाने के लिए सुबह-सबेरे बेहतरीन ट्रेन है का पूर्णिया कोर्ट […]

आक्रोश . यात्रियों ने कहा, समय पर बेगूसराय स्टेशन पर पहुंचे कोशी

लोगों में बढ़ा आक्रोश
काफी संख्या में बेगूसराय से यात्री कोशी में करते हैं यात्रा
बेगूसराय(नगर) : पूर्वोतर व सीमांचल बिहार सहित बेगूसराय की लाइफ लाइन मानी जाने वाली कोशी एक्सप्रेस जो पटना जाने के लिए सुबह-सबेरे बेहतरीन ट्रेन है का पूर्णिया कोर्ट तक विस्तार बेगूसराय के हजारों रेलयात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है. जिससे बेगूसराय के लोगों में भयंकर नाराजगी देखी जा रही है. ज्ञात हो कि बेगूसराय से बड़ी संख्या में रेलयात्री कोशी एक्सप्रेस से प्रतिदिन यात्रा करते हैं. समय पर पहुंचने को लेकर यात्रियों का कोशी के प्रति अधिक रुझान था.
पहले दिन दो घंटे लेट से बेगूसराय पहुंची कोशी एक्सप्रेस :पूर्णिया तक विस्तार होने के बाद पहले ही दिन गुरुवार को दो घंटे लेट से बेगूसराय स्टेशन पर कोशी पहुंची. नतीजा हुआ कि कोशी से यात्रा करने वाले सैकड़ों की संख्या में यात्री सुबह छह बजे से नौ बजे तक कोशी का इंतजार करते नजर आये.
इस दौरान कई यात्रियों में नाराजगी और आक्रोश भी देखा गया. लोगों का कहना था कि इस गाड़ी का विस्तार कर यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी गयी है. इस दिशा में रेल विभाग को सकारात्मक पहल करनी चाहिए. गाड़ी का विस्तार हो इसका हमलोगों को विरोध नहीं है लेकिन समय पर कोशी बेगूसराय स्टेशन पर पहुंचे. इसकी व्यवस्था होनी चाहिए.
रेल मंत्रालय से इस फैसले को रद्द करने की मांग :बेगूसराय के स्थानीय रेल यात्री संगठन सहित समाजसेवियों ने रेल मंत्रालय को त्राहिमाम संदेश भेज कर कोशी को पूर्णिया तक विस्तार तक के फैसले को रद्द करने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने 12567/68 सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट को पूर्णिया तक विस्तार करने की मांग की है.
बेहद महत्वपूर्ण है कोशी ट्रेन :18697/98 कोशी एक्सप्रेस बेगूसराय के लिए बेहद महत्वपूर्ण ट्रेन है. बेगूसराय के हजारों दैनिक रेल यात्री, व्यवसायी, डॉक्टर, मजदूर, रोगी विभिन्न कार्यों से पटना आते-जाते हैं. इसलिए लेट होने के चलते बेगूसराय के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी.
अप में स्वाभाविक रूप से लेट होगी कोशी
पूर्व में ऐसी आशंका थी कि कोशी एक्सप्रेस का पूर्णिया तक विस्तार तुगलकी फरमान साबित होगा. क्योंकि कोशी एक्सप्रेस का एक ही रैक है. जो पूर्णिया कोर्ट रात्रि में एक बज कर 15 मिनट में पहुंचती है और अप में 18697 बन कर पूर्णिया कोर्ट से रात्रि दो बज कर 30 मिनट में पटना-हटिया के लिए प्रस्थान करती है. इसलिए डाउन में हटिया-पटना-पूर्णिया थोड़ा भी लेट होने से अप में स्वभाविक रूप से लेट होगी.
कोशी के विस्तार होने से बेगूसराय से यात्रा करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ी है. पहले ही दिन लोगों को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा. अगर यही रवैया जारी रहा तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इस दिशा में रेल विभाग को सकारात्मक पहल करनी चाहिए.
कृष्ण मोहन पप्पू,सामाजिक कार्यकर्ता,बेगूसराय
कोशी को लेकर लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े. इसके लिए रेल विभाग को ठोस पहल करनी होगी. कोशी से यात्रा करने वाले लोगों की बेगूसराय में अधिक भीड़ होती है. लंबे समय तक यात्रियों को इंतजार करना यात्रियों के लिए काफी परेशानी होगी.
अनिल पतंग,रंगकर्मी, बेगूसराय
कोशी महत्वपूर्ण ट्रेन है. इस ट्रेन में लोगों को सुविधा मिले और बेगूसराय यह गाड़ी समय पर पहुंचे इसकी मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए ताकि रेल यात्रियों को परेशानी न हो.
अंजनी कुमार सिंह,माकपा नेता, बेगूसराय
पहले ही दिन कोशी के लेट होने से यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी. इसका अगर विस्तार किया गया है जो समय पर यह गाड़ी पहुंचे इसकी मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए.
अरुण कुमार गांधी,जदयू नेता, बेगूसराय
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel