बेगूसराय : जिले के मुफसिल थाना के बड़ी एधु गांव में एक किसान की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक किसान अपने खेत में फसल की रखवाली के लिये सोया हुआ था उसी वक्त अज्ञात अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. गुस्साये किसानों ने शव के साथ सड़क जाम कर हंगामा किया. किसानों ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और किसान को मुआवजा देने की मांग की. ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ में भी नारेबाजी की.
अपने खेत में सोया था किसान
परिजनों की माने तो 60 वर्षीय किसान सुखो साह अपने गांव के बाहर में अपनी कटी हुई मकई फसल की रखवाली के लिए खेत में सोया हुआ था. देर रात अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. सुबह जब खेत पर भ्रमण के लिये मृतक का पुत्र गया तब उसे हत्या की जानकारी मिली. अपराधियों ने सोते वक्त ही खेत में गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर किसान के परिजनों ने पुलिस को बताया कि किसी से भी आपसी दुश्मनी नहीं है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि गत चार वर्षों में कई लोगों की इस गांव में हत्या कर दी गयी है. पुलिस किसानों की सुरक्षा के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.