बेगूसराय (नगर) : बिहार में गिर रही कानून व्यवस्था व बदहाल होती जा रही शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जीडी कॉलेज के अभिषेक कुमार व शुभम कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार का अरथी जुलूस एसबीएसएस कॉलेज से निकाल कर शहर में भ्रमण करते हुए एनएच 31 पर पुतला दहन किया गया.
मौके पर संगठन के प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि आज फिर बिहार जंगल राज्य की ओर बढ़ रहा है. अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. अपहरण, हत्या, बलात्कार, छेड़खानी, लूट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. मामूली बात पर सत्ताधारी विधान पार्षद पुत्र द्वारा की गयी छात्र की हत्या सुशासन की पोल खोल रही है. संगठन इस घटना की घोर निंदा करती है. इस तरह की घटना से दहशत का माहौल बन गया है.
पूरे बिहार में प्रतिदिन छात्रों की हत्या, छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं हो रही हैं. संगठन इसका जोरदार तरीके से विरोध करेगा. मौके पर संगठन के नगर सह मंत्री ब्रजेश कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ-साथ पूरे बिहार की शैक्षणिक व्यवस्था भी ध्वस्त हो गयी है. खास कर बेगूसराय के साथ दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है,
जिसे संगठन किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं करेगा. बेगूसराय का कॉलेज मात्र नामांकन और परीक्षा केंद्र बन कर रह गया है. जान-बुझ कर विश्वविद्यालय का उपकेंद्र नहीं खोला जा रहा है. मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष राजू, माधव, सोनू, राहुल, विकास, राजा समेत अन्य छात्रों ने कहा कि बिहार में गिरती कानून व्यवस्था और ध्वस्त हो रही शिक्षा व्यवस्था के विरोध में संगठन द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा.