बखरी : रविवार की देर शाम रामपुर गांव से थाना कांड संख्या 208/15 के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस से जबरन अभियुक्त को छुड़ा लिया और उसे भगा दिया. इसकी पुष्टि करते हुए बखरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रामपुर गांव से देर शाम अभियुक्त चंदन राय व राजकुमार राय को गिरफ्तार किया गया
था. दोनों को पुलिस जीप में बैठाने के दौरान गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दोनों को जबरन छुड़ा लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकारी कार्यों में बाधा डालने सहित अन्य संगीन धारा के तहत उक्त दोनों अभियुक्तों के अलावा चार अन्य लोगों को नामजद किया गया है. इस संबंध में कांड संख्या 85/16 दर्ज किया गया है.