20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगल में पड़ा था महिला का शव, बच्चे पुकार रहे थे मां-मां

हादसा. मारुति व डंपर की टक्कर के बाद मचा कोहराम घायलों को बचाने में जुटे बलिया व बेगूसराय अस्पताल बेगूसराय(नगर)/बलिया : बलिया एनएच 31 पर बरियारपुर ढाला के पास मारुति व डंपर के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत व चार लोगों के घायल होने की घटना को लेकर घंटों कोहराम मचा रहा. घायलों […]

हादसा. मारुति व डंपर की टक्कर के बाद मचा कोहराम
घायलों को बचाने में जुटे बलिया व बेगूसराय अस्पताल
बेगूसराय(नगर)/बलिया : बलिया एनएच 31 पर बरियारपुर ढाला के पास मारुति व डंपर के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत व चार लोगों के घायल होने की घटना को लेकर घंटों कोहराम मचा रहा. घायलों की चीख-पुकार से आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से शवों एवं घायलों को निकाल कर सदर अस्पताल भेजा. इस हादसे को लेकर काफी देर तक एनएच 31 पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
जोरदार आवाज के साथ ही दहशत में आ गये लोग :खगडि़या जिले के परबत्ता थाना अंर्तगत नयागांव चरखुट्टी से शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे मुजफ्फरपुर कांटी निवासी विनय कुमार सिंह अपने परिवार के साथ मारुती से घर लौट रहे थे.
उन्हें यह पता नहीं था कि रास्ते में ही उनका पूरा परिवार बिखर जायेगा.बताया जाता है कि रिश्तेदार के घर से शादी समारोह के बाद खुशी-खुशी सभी लोगों से अपने घर के लिए चला. रास्ते में ही बेगूसराय पहुंचने पर खाना खाने की योजना बनी थी.
इसी बीच बलिया बरियारपुर के समीप एनएच 31 पर दर्दनाक हादसे में उक्त परिवार तहस-नहस हो गया. बताया जाता है कि बेगूसराय की तरफ से तेज गति से आ रहे डंपर की मारुति से जोरदार टक्कर हुई. मारुति का चालक अपनी गाड़ी बचाने के लिए भरपूर प्रयास किया लेकिन गाड़ी नहीं बच पायी. डंपर से मारुति के टकराने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ दुर्घटना स्थल पर जमा हो गयी. मारुति में फंसे घायल लोगों की चीख व पुकार से उपस्थित लोग भी गमगीन हो उठे.
बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के अंदर मृत महिला अनीता देवी के 6 वर्षीय पुत्र सूर्यप्रीत कुमार एवं 3 वर्षीय पुत्री अराध्या कुमारी गंभीर स्थिति में गाड़ी के अंदर फंसी हुई थी. स्थानीय लोगों ने उसे कड़ी मशक्कत कर निकाल कर अविलंब बलिया अस्पताल में भरती कराया. वहीं अन्य घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel