आग की चपेट में आने से बाइक जली, युवक जख्मी
Advertisement
घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू पाने में नाकाम रहा फायर ब्रिगेड
आग की चपेट में आने से बाइक जली, युवक जख्मी राजपुर : प्रखंड क्षेत्र के ईटवा देवढ़ीया मुख्य पथ स्थित देवढ़िया के बधार में शनिवार की दोपहर किसी किसान द्वारा गेहूं के डंठल को जलाने के लिए खेत में आग लगायी गयी थी. दोपहर में तेज हवा के कारण आग की लपटों ने आस-पास के […]
राजपुर : प्रखंड क्षेत्र के ईटवा देवढ़ीया मुख्य पथ स्थित देवढ़िया के बधार में शनिवार की दोपहर किसी किसान द्वारा गेहूं के डंठल को जलाने के लिए खेत में आग लगायी गयी थी. दोपहर में तेज हवा के कारण आग की लपटों ने आस-पास के खाली पड़े खेेतों में भी पकड़ लिया. जिसके बाद बगल में ही देवढ़िया गांव के किसान सरोज रावत और लंगटु राय के खलिहान में पशुओं के चारा के लिए पुआल का ढेर लगाया गया था, जो जल कर राख हो गया़ अभी आग की लपटे कम नहीं हुई थी कि इसी बीच संध्या समय तियरा से अपने घर वापस लौट रहे हंकारपुर गांव का रहनेवाला 25 वर्षीय युवक संजय सिंह बाइक से घर आ रहा था. जैसे ही बाइक रोड के बीच से होकर गुजर रही थी, उसी क्षण आग की लौ से बाइक की तेल टंकी में आग लग गयी.
आग जैसे ही लगी युवक बाइक से उतर कर भाग खड़ा हुआ. जब तक वह सोचता तब तक वह भी आग की चपेट में आकर झुलस गया और बाइक धू-धू कर जल गयी. जख्मी युवक को किसी स्थानीय क्लिनिक में इलाज कराया गया़ इस संबंध में देवढ़िया के ग्रामीण दयानंद मौर्य ने बताया कि इस समय हवा तेज है और पर्यावरण के दृष्टिकोण से किसान आग न लगाये, ताकि किसी दूसरे का नुकसान न हो.
तुर्कचकिया में भी लगी आग
बक्सर. बक्सर प्रखंड के तुर्कचकिया में रेलवे लाइन के दक्षिण एक घर में अचानक आग लग गयी जिसके कारण अफरातफरी मच गयी. समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंच गयी और आग पर काबू पा लिया. आग कैसे लगी? इसका अता-पता नहीं चल सका.
आग की चपेट में आने से महिला झुलसी
धनसोई : स्थानीय बाजार के जलालपुर में खाना बनाते समय आग लगने से एक महिला बुरी तरह से झुलस गयी, जिसे उपचार के लिए बक्सर ले जाया गया.
जलालपुर के वकील राइन की बड़ी पतोह जो शिक्षिका हैं, रविवार को नाश्ता बनाने के लिए रसोई में गयीं और गैस का स्टोव को चालू करके माचिस जलाईं, जिससे आग की लौ साड़ी को पकड़ लिया और बुरी तरह से जल गयी़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement