साहेबपुरकमाल/बलिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार को एनएच 333बी सड़क पर टाटा 407 गाड़ी पर 768 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया.इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सिंटू कुमार ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली कि टाटा पिकअप गाड़ी नंबर बी आर 33एफ 7887 झाड़खंड से अंग्रेजी शराब लेकर मुंगेर पुल के रास्ते हीरा टोल की ओर जा रहा है.सूचना के आधार पर हीरा हीरा टोल और टोल प्लाजा के बीच एनएच पर वाहन चेकिंग शुरू किया गया. इसी बीच शराब लदी गाड़ी का चालक पुलिस को देखकर दूर ही गाड़ी रोक दिया. संदेह होने पर पुलिस ने उक्त गाड़ी के पास पहुंचकर तलाशी लिया. जिसमें अंग्रेजी शराब का कई कार्टन रखा मिला. जिसके बाद शराब लदी गाड़ी को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.जब्त शराब की कुल मात्रा 768 लीटर आंकी गई है. पूछताछ में चालक की पहचान झाड़खंड धनबाद जिला के बैंक मोड़ थानांतर्गत धनबाद निवासी महेंद्र दास के 26 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है .थाना प्रभारी ने बताया कि चालक पहले भी समस्तीपुर में शराब के साथ गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है.बलिया प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय पुलिस शराब बंदी को सख्ती से लागू करने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जिस क्रम में पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के पोखरिया पंचायत अंतर्गत इटवा स्थान कोला बहियार से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देशी शराब बनाने के उपक्रम सहित बिना नंबर प्लेट की काला पैशन प्रो बाइक बरामद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पोखरिया पंचायत के इटवा स्थान के समीप कोला बहियार में शराब बनाने एवं बेचने का काम किया जा रहा था. जिस सूचना पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान देसी शराब बनाने के उपक्रम जिसमें काला रंग के प्लास्टिक का 15 लीटर के चार गैलन, 60 लीटर देसी शराब, अलमुनियम का तसला, दो अलमुनियम का ढक्कन लगा पाइप, एक एचपी का गैस सिलेंडर, एवं बिना नंबर प्लेट के काला रंग का पैशन प्रो बाइक बरामद किया गया है. वहीं पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि पोखरिया निवासी सुनील यादव के पुत्र मोहन यादव के द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है. पूर्व में भी मोहन यादव पर शराब बरामद होने को लेकर तीन-चार मामले स्थानीय थाने में दर्ज हैं. शराब धंधेबाज के विरुद्ध स्थानीय थाना में कांड संख्या 494/25 दर्ज कर धंधेबाज की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

