7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुधवार का दिन किसानों के लिए साबित हुआ काला दिन

चौतरफा अग्निकांड को लेकर मचा रहा कोहराम दमकल की के अभाव में फूटा लोगों का आक्रोश प्रशासन रही पूरे दिन हलकान बेगूसराय/गढ़हारा/मटिहानी/चेरियाबरियारपुर/नीमाचांदपुरा : बुधवार का दिन बेगूसराय के किसानों के लिए काला अध्याय साबित हुआ.जिले के चौतरफा अग्निकांड को लेकर कोहराम मचा रहा.अन्नदाता की चीख व पुकार से पूरा वातावरण गमगीन रहा.अग्नि पीडि़तों के साथ-साथ […]

चौतरफा अग्निकांड को लेकर मचा रहा कोहराम

दमकल की के अभाव में फूटा लोगों का आक्रोश
प्रशासन रही पूरे दिन हलकान
बेगूसराय/गढ़हारा/मटिहानी/चेरियाबरियारपुर/नीमाचांदपुरा : बुधवार का दिन बेगूसराय के किसानों के लिए काला अध्याय साबित हुआ.जिले के चौतरफा अग्निकांड को लेकर कोहराम मचा रहा.अन्नदाता की चीख व पुकार से पूरा वातावरण गमगीन रहा.अग्नि पीडि़तों के साथ-साथ जिला प्रशासन व जिला पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी भी हलकान रहे.
चेरियाबरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के दहिया पुल से आगे भगवाना चौर में लगी आग से लगभग पांच बीघे खेत में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार तेज पछुआ हवा के कारण बिजली पोल पर लटक रहे लुंज-पुंज तार के आपस में टकराने से निकली चिनगारी से आग लगी .
आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने अंचलाधिकारी को इसकी सूचना दी . सूचना पर अंचलाधिकारी अनिल कुमार पंजियार ने आग पर काबू पाने के लिए दमकल को रवाना किया.
इससे पूर्व ही ग्रामीणों ने पंपसेट चला कर आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में चेरियाबरियारपुर के किसान संजय सिंह, अर्जुन टोल के दिलीप महतो, खाजुर के प्रमोद यादव, संजय यादव, रामविलास यादव की फसल जल कर राख हो गयी. वहीं दूसरी ओर बसही पंचायत के सकरौली गांव में थ्रेसर से गेहूं फसल दौनी करने के दौरान निकली चिनगारी से आग लग गयी.
जिसमें दौनी कर रहे किसान प्रमोद सिंह का कई बोझा गेहूं जल कर नष्ट हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार रघुनंदनपुर में आग लग जाने से दो बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में मिसारी महतो, कृष्ण गोपाल महतो, रामदास चौधरी, रामविलास का खेत जल कर नष्ट हुआ है. इधर पासोपुर में भी आग लगने से संजय राय की एक बीघा में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी.
नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार पहसरा पश्चिम पंचायत के चमरडीहा चौर में बिजली के तार से आग लग जाने से सवा बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. मुकेश कुमार, घनश्याम कुमार, अजित कुमार, रामनाथ सिंह के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
नीमाचांदपुरा प्रतिनिधि के अनुसार बेगूसराय सदर प्रखंड के चेरिया माणिकपुर बहियार में आग लग जाने से दर्जनों एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मटिहानी प्रतिनिधि के अनुसार मटिहानी एवं शाम्हो थाना व नयागंव थाना क्षेत्र में भीषण अग्निकांड की घटना हुई. मटिहानी एवं शाम्हो थाना क्षेत्र के सिहमा, पथुआ, विष्णुपुर, लधौना दियारा में लगभग दो हजार बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. तेज हवा के कारण आग पर काबू पाने के लिए किसी का कुछ भी नहीं चल पाया.
सिंहमा निवासी गुड्डू सिंह, अशोक सिंह, विनय सिंह, पंकज सिंह, दीना सिंह, बौकू सिंह, शेरणियां के दीपक सिंह, धीरज सिंह, फुचो कुंवर, कन्हैया कुंवर, शाम्हो लधौना के कामेश्वर पाठक, गणेश पाठक समेत अन्य किसानों के मुंह की रोटी अग्नि देवता ने छिन ली.महेंद्रपुर दियारा में लाक्षो सिंह, राजेश सिंह, सुनील सिंह, उपेंद्र रजक,भीम रजक, विदेशी रजक का फसल जल कर राख हो गया.बेगूसराय प्रतिनिधि के अनुसार बेगूसराय सदर प्रखंड के वनद्वार गांव में अग्निकांड में आठ अनुसूचित जाति के परिवारों का घर जल कर राख हो गया.
इन परिवारों के घर में कोई समान नहीं बच पाया. उक्त सभी परिवार खुले आसमान में रहने को विवश हैं. शिक्षक नेता मिथिलेश झा ने जिला प्रशासन से इन परिवारों के बीच समुचित राहत सामग्री व इंदिरा आवास उपलब्ध कराने की मांग की है.
गढ़हारा प्रतिनिधि के अनुसार बरौनी थाना अंर्तगत बुधवार को पिपरा चौर में भीषण अग्निकांड की घटना हुई, जिसमें हजारों बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी.
बताया जाता है कि तेघड़ा प्रखंड के नौनपुर कौआतार पुल चौर से भीषण अगलगी का खेल शुरू हुआ. देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की सूचना पाकर दमकल घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया . अपनी नजरों के सामने फसल जलते देख किसान आक्रोशित होकर व्यवस्था के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. किसानों का कहना था कि प्रतिवर्ष बिजली की चिनगारी से किसानों की फसल आग के चपेट में आती है.
इसके बाद भी प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की जाती है. इस भीषण अग्निकांड में नोनपुर, कौआटार पुल, पिपरा चौर, हाजीपुर, बखतपुर,तुलसीपुर, मैदा वभनगामां, नींगा, वीरपुर,बीहट, बथज्ञेली, हवासपुर, असुरारी समेत अन्य गांवों के सैकड़ों किसानों की दो हजार बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. आक्रोशित किसानों का कहना था कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी कोई पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel