गढ़पुरा : पंचायत चुनाव के लिए चल रहे नामांकन की प्रक्रिया के तीसरे दिन शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि मुखिया पद के लिए मालीपुर पंचायत से दो मो खुशनूद एवं राजेश्वर साहू, गढ़पुरा पंचायत से सुनीता देवी, रामकुमारी, अनिता देवी एवं कामिनी देवी, सोनमा पंचायत के लिए एक जोगेंद्र दास तथा कुम्हारसों से उपेंद्र पासवान ने नामांकन कराया.
सरपंच पद के लिए कौरैय पंचायत से संजीत कुमार सिंह, गढ़पुरा से पवन देवी, शोभा देवी, रजौड़ से रीता देवी तथा पंसस के लिए मालीपुर क्षेत्र संख्या एक से मनोज पासवान व क्षेत्र संख्या दो से अवधेश कुमार, कौरेय पंचायत के क्षेत्र संख्या तीन से नरेश पासवान व क्षेत्र संख्या चार से रविंद्र पंडित, गढ़पुरा से दीपक कुमार, प्रेम कुमार, शिवनारायण झा, रामबाबू पासवान, दुनही पंचायत से रजिया देवी, मौजी हरिसिंह पंचायत से इंदु देवी तथा सोनमा पंचायत से एक ललिता कुमारी ने नामांकन का परचा दाखिल किया.