बेगूसराय(नगर) : आशीर्वाद अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के चौथे दिन फेलीमॉन ब्लैंको के निर्देशन में गुइनडेगेन फिलीपींस ग्रुप ने पैच्ड नाटक का मंचन किया़ निर्देशक फेलीमॉन द्वारा लिखित नाटक दो प्रेमी जोड़ों की कहानी है. आज की वर्त्तमान युवा पीढ़ी प्रेम को कैसे देखता है, जीवन के विषय में क्या सोचता है. नाटक के कथानक के अनुसार चारों युवा अपने चारों तरफ ऐसी काल्पनिक दुनिया का निर्माण करते हैं, जहां प्यार के अलावा कुछ न हो.
Advertisement
पैच्ड नाटक में प्रेम के यथार्थ को उकेरा
बेगूसराय(नगर) : आशीर्वाद अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के चौथे दिन फेलीमॉन ब्लैंको के निर्देशन में गुइनडेगेन फिलीपींस ग्रुप ने पैच्ड नाटक का मंचन किया़ निर्देशक फेलीमॉन द्वारा लिखित नाटक दो प्रेमी जोड़ों की कहानी है. आज की वर्त्तमान युवा पीढ़ी प्रेम को कैसे देखता है, जीवन के विषय में क्या सोचता है. नाटक के कथानक के […]
लेकिन जब यथार्थ से उनका सामना होता है, तो बहुत ही भयावह और तनावपूर्ण होता है. चारों प्यार के कारण उपजे तनाव को दूर करने लिए नशा करते हैं, लेकिन जीवन की उलझनें बढ़ती ही जाती है. इन्हीं मानवीय संवेदनाओं को नाटक पैच्ड दरशाता है.
कार्रवाई. बिल के भुगतान के बदले ले रहे थे पांच हजार घूस
प्रभारी एचएम गिरफ्तार
मामला शेखपुरा प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता का
रिश्वतखोरी के मामले में कार्यपालक अभियंता को सजा
पटना़ निगरानी के विशेष जज ब्रजमोहन सिंह की अदालत ने गुरुवार को 25 हजार घूस लेने के मामले में शेखपुरा प्रमंडल के ग्रामीण विकास विभाग के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता गिरधारी प्रसाद को दो वर्ष के कारावास व 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी. उक्त मामला ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता विनीत कुमार द्वारा 11 नवंबर, 2006 को की गयी शिकायत पर निगरानी ने आरोपित को ट्रैप किया था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसके बढ़े हुए महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता व मापी पुस्तिका के लिए आरोपित द्वारा 25 हजार रुपये घूस की मांग की जा रही है. इसके बाद निगरानी ने गिरधारी प्रसाद को 14 नवंबर, 2006 को 25 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement