25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर किया प्रदर्शन

बेगूसराय (नगर) : 21 मार्च को बलिया थाना क्षेत्र के मसूदनपुर में महेश राम और रामप्रवेश राम की अपराधियों के द्वारा की गयी हत्या के विरोध में माले ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को बेगूसराय बंद का आयोजन किया. इस मौके पर पार्टी के झंडे से लैस होकर माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने […]

बेगूसराय (नगर) : 21 मार्च को बलिया थाना क्षेत्र के मसूदनपुर में महेश राम और रामप्रवेश राम की अपराधियों के द्वारा की गयी हत्या के विरोध में माले ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को बेगूसराय बंद का आयोजन किया. इस मौके पर पार्टी के झंडे से लैस होकर माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकाल पूरे शहर का भ्रमण करते हुए शासन और प्रशासन के खिलाफ जम कर आवाज बुलंद की.

इस दौरान माले के कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 बस स्टैंड के समीप सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू करते हुए धरना दिया. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे आवागमन करनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस मौके पर बंद के दौरान माले के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्वक धरना दे रहे माले के कार्यकर्ताओं पर बसमालिकों व उनके कर्मियों के द्वारा हमला करने का आरोप लगाया. इस दौरान झड़प भी हो गयी. इसमें महिला समेत कई कार्यकर्ता चोटिल भी हो गये. माले के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह हमला बंद को विफल करने की साजिश थी.

माले नेता शिवसागर शर्मा ने हमलावरों पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की. माले के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन की भूमिका को भी शर्मनाक बताया. इस बंद का नेतृत्व माले के प्रदेश नेता शिवसागर शर्मा, जिला सचिव दिवाकर कुमार, राजू कमेटी सदस्य नवल किशोर, चंद्रदेव वर्मा, परवेज आलम, दीपक सिन्हा, बैजू, मरजीना खातून, आइसा के नवीन कुमार, वतन कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें