खोदाबंदपुर : गरीब-गुरबे की हक व हकूक के लिए लहराता रहेगा लाल झंडा. जब तक गरीबों को अपना हक नहीं दिया जायेगा, लगातार संघर्ष जारी रहेगा. उक्त बातें माकपा द्वारा दौलतपुर के मैदान में विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए सीपीएम के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद ने कही. दौलतपुर, पतला व वाजित में स्थित सिलिंग से फिजूल जमीन को गरीब, गुरबे भूमिहीनों के बीच अविलंब वितरित करने की मांग उन्होंने प्रशासन से की.
इसके लिए स्थानीय अंचलाधिकारी उस जमीन को चिह्नित करें. जलेस के पूर्व जिलाध्यक्ष भगवान प्रसाद सिंह ने कहा कि दौलतपुर कोठी स्थित 412 खेसरा की 380 एकड़ जमीन भूमिहीनों के बीच अविलंब वितरण किया गया. उन्होंने केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि गरीबों की आवाज बनकर उभरा जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार को केंद्र सरकार साजिश के तहत सलाखों के पीछे पहुंचवा दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता शिवाकांत सिंह ने की. जबकि मंच संचालन सीपीएम नेता मो इश्तियाक ने किया. कार्यक्रम में नेतराम यादव, सीताराम दास, राजेंद्र राम, मो अब्दुल, रामबहादुर महतो आदि उपस्थित थे.