नीमाचांदपुरा : महिलाओं को मान-सम्मान एवं उनका हक-अधिकार दिलाने के लिए अब जंग छेड़ दी गयी है. जंग में जीत तभी मिलेगी, जब महिलाएं भी अपनी चट्टानी एकता के साथ लड़ाई में साथ देंगी. यें बातें चिलमिल पंचायत में जनजागरण मुहिम चलाते हुए समाजसेवी तमन्ना खातून ने कही .
इस दौरान तमन्ना ने कहा कि भले ही सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए आरक्षण लागू करती है. परंतु सामाजिक परिस्थिति के आगे आज भी महिलाएं आंगन की चौखट तक सिमट रही हैं, जो चिंतनीय है. इसका मुख्य कारण जागरूकता का अभाव है. तमन्ना खातून ने कहा कि चिलमिल ऐसी बस्ती में उच्च शिक्षा , रोजगार की व्यवस्था सहित विकास के लिए यह मुहिम लगातार जारी रहेगी.