बेगूसराय (कोर्ट) : तदर्थ न्यायालय चतुर्थ के पीठासीन पदाधिकारी गंगा शरण राम त्रिपाठी ने हत्या के आरोपित धन विजय झा उर्फ धन्ना झा, मुफस्सिल थाने के महारथपुर निवासी को रिहा करने का आदेश दिया.
अभियोजन की ओर से सात गवाहों की गवाही हुई. आरोप था कि उसने दो जून, 2009 की रात्रि में अन्य के साथ मिल कर ग्रामीण सूचिका नीलम देवी के पति देव नारायण झा उर्फ देवदत्त झा की धारदार हथियार से हत्या कर दी.