नीमाचांदपुरा : जिले के नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र स्थित कुसमहौत बहियार में अपराधियों ने बुधवार की शाम हथियार का भय दिखा कर कुसमहौत निवासी परचाधारी किसान शिवजी पासवान के तीन पंपसेटों को लूट लिया तथा विरोध करने पर हाथ-पैर बांध कर बेरहमी से पिटाई भी कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. पीड़ित किसान घायलावस्था में ही थाने पहुंचा, जहां से पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया.
इस संबंध में घायल किसान के बयान पर कांड संख्या 85/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बलिया थाने के पोखड़िया के पांच नामजद एवं पांच अज्ञात को आरोपित किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि शिवजी पासवान खेत देखने बहियार में गये थे. इसी क्रम में दस की संख्या में सशस्त्र अपराधी पहुंचे और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए पांच हजार प्रति एकड़ रंगदारी देने की मांग की.
विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्तौल की बट से प्रहार करर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके उपरांत अपराधी पंससेटों को लेकर भाग गये. वहीं, प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि भूमि विवाद में घटना घटी है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है.