35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 हजार वोल्ट का तार दे रहा है खतरे को दस्तक

11 हजार वोल्ट का तार दे रहा है खतरे को दस्तक तसवीर 2- हादसे का आमंत्रण दे रहा जर्जरआवेदन देने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाईबछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र की गोविंदपुर-3 पंचायत स्थित सूरो ओझाटोल एनएच 28 के किनारे विद्युत विभाग का 11 हजार वोल्ट का तार जमीन से मात्र पांच से छह फुट की ऊंचाई […]

11 हजार वोल्ट का तार दे रहा है खतरे को दस्तक तसवीर 2- हादसे का आमंत्रण दे रहा जर्जरआवेदन देने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाईबछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र की गोविंदपुर-3 पंचायत स्थित सूरो ओझाटोल एनएच 28 के किनारे विद्युत विभाग का 11 हजार वोल्ट का तार जमीन से मात्र पांच से छह फुट की ऊंचाई पर होने के कारण खतरे को दस्तक दे रहा है. ऐसी स्थिति में कभी भी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं स्थानीय सूरो ओझाटोल निवासी गणेश झा, आजाद, वार्ड सदस्य पूनम देवी, समाजसेवी विजय शंकर दास, रामपुकार झा आदि ने बताया कि दिन में बिजली का लोड कम होने की वजह से बिजली का तार पांच से छह फुट की ऊंचाई पर रहता है. वहीं शाम ढलते ही लोड बढ़ जाने के कारण बिजली के तार झुकने लगता है. इससे रात के समय एनएच 28 से घर जाने के क्रम में सावधानीपूर्वक बिजली के तार को याद करते हुए घर की तरफ जाना पड़ता है. नहीं तो कब भी जानमाल का नुकसान हो सकता है. उन्होंने बताया कि 11 हजार वोल्ट के तार नीचे रहने के कारण कई बार विद्युत विभाग के अधिकारी को मौखिक व लिखित आवेदन देकर शिकायत की जा चुकी है लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि 11 हजार वोल्ट के तार को बदलने का काम अविलंब शुरू किया जा रहा है. काम शुरू होते ही तार स्थिति सामान्य हो जायेगा. इलाके के सभी तार की स्थिति का जायजा विभाग द्वारा लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें